पंडिताई करके कभी दो वक्त की रोटी कमाते थे पंकज त्रिपाठी ,आज अपनी मेहनत के दम पर बन गये है इंडस्ट्री के सुपरस्टार

अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर में निभाए गये अपने अखंडानंद त्रिपाठी के किरदार से अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने गजब की लोकप्रियता हासिल की थी और इस किरदार को निभाने के बाद इनकी काफी तारीफें भी हुई थी| इस किरदार को निभाने के बाद पंकज त्रिपाठी को कई फेमस वेब सीरीज और फिल्मों के भी ऑफर मिल चुके हैं|

बात करें अगर पंकज त्रिपाठी के कैरियर की तो इन्हें साल 2001 में इंडियन फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था| इंडस्ट्री में पंकज भी नेता आज एक वर्सेटाइल एक्टर के रूप में अपनी पहचान रखते हैं जिन्हें वेब सीरीज के साथ-साथ फिल्मों में भी अपने किरदारों को काफी बेहतरीन तरीके से निभाते देखा जाता है| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको पंकज त्रिपाठी की असल जिंदगी से रूबरू कराने जा रहे हैं और बताने जा रहे हैं कि कैसे इन्होंने किस मुकाम को हासिल किया है|

सबसे पहले अगर बात करें पंकज त्रिपाठी के शुरुआती दिनों की तो अभिनेता बिहार के एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखते हैं जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले पंडिताई करके भी अपना दिन गुजारा है| हालांकि आज पंकज त्रिपाठी करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं|अपने इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने इस बात का जिक्र किया था कि महज 15 साल की उम्र में अभिनेता पंडिताई का काम करने लगे थे़| उन्हीं दिनों पंकज त्रिपाठी एक महिला के घर पूजा करने गए थे जिनकी कुल 6 बेटियां थी और उनके पति सिनेमाघरों में काम किया करते थे|

ऐसे में पूजा समाप्त होने के बाद उस महिला ने दक्षिणा के बारे में बताते हुए उनसे कहा कि उनके छह दमाद सिनेमाघरों में काम करते हैं जिनमें से 3 गोपाल के श्याम चित्र मंदिर, जनता टॉकीज और कृष्णा टॉकीज में दरबान का काम करते हैं| ऐसे में जब पंकज त्रिपाठी कभी भी वहां पर जाएंगे तो वह उनकी मुफ्त में टिकट करा देंगे|

इसके बाद अक्सर ही पंकज त्रिपाठी सिनेमाघरों में फिल्में देखने जाने लगे जिस वजह से उनका फिल्मी दुनिया के और झुकाव बढ़ गया| और फिर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में ही अपना कैरियर बनाने की ठान ली| और फिर अपनी काबिलियत और मेहनत के दम पर धीरे-धीरे पंकज त्रिपाठी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने कैरियर बनाने की शुरुआत की और आज वह किस मुकाम पर पहुंच चुके हैं यह तो शायद यह बताने की जरूरत है|

बात करें अगर पंकज जी की कुछ फिल्मों की तो इनमे स्त्री, लुक्का छुपी, गेन्स ऑफ़ वासेपुर और मसान जैसी शानदार बॉलीवुड फिल्में शामिल है और इसके अलावा कई फेमस वेब सीरीज में भी अभिनेता नजर आ चुके हैं|असल जिंदगी की बात करें तो कक्षा 10 में ही पंकज त्रिपाठी ने ऐसा निर्णय लिया था के बड़े होकर वो प्रेम विवाह ही करेंगे शादी के लिए वह कोई भी दहेज नहीं लेंगे| और हुआ भी कुछ ऐसा ही, जब पंकज त्रिपाठी ने पहली बार मृदुला को देखा था और उनसे शादी करने की ठान ली थी|  इसके बाद साल 2004 में आखिरकार काफी उतार-चढ़ाव देखने के बाद पंकज त्रिपाठी और मृदुला की शादी संपन्न हुई|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड