दिन भर के काम से जब थक हार के इंसान घर लौटता है तो उसके दिमाग में बहुत अलग-अलग तरह का टेंशन होता है और जिस वजह से उसकी पूरी रात थकान के साथ गुज़रती है. हर इन्सान यही सोचता है की जब वह घर जाये तो अपने परिवार के साथ हसी खेलते समय गुजरे.वह अपना सारा समय सारी थकावट और टैंशन को भूलकर बिताना चाहता है. अपना दिमाग को व्यस्त करने के लिए इंसान शाम के समय कॉमेडी शो भी देखता है लेकिन एक घंटे के कॉमेडी शो के लिए हर किसी के पास समय रहता ही नही है. इसी के साथ हम रोज की तरह आज फिर आपके लिए कुछ एक से बढ़कर एक हसने हँसाने वाले चुटकुलें ले कर आये है, तो देर किस बात की चलिए शुरू करते है हसने हँसाने का सिलसिला.

1.गार्डन में एक लड़का लड़की हाथों में हाथ डाले एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए थे तभी एक बुजुर्ग आदमी
वहां आ जाता है
आदमी- बेटा क्या यही हमारी संस्कृति है ?
लड़का- नहीं अंकल ये तो जागृति है आप किसी और पेड़ के नीचे जाकर देखो
2.पति रात को बेड पर जाकर धीरे से पत्नी से लिपट गया.पति- जानू! आज तो फिर से हनीमून मनाने का मन कर रहा है.
पत्नी (चिढ़कर)- रहने दीजिए, आपको बस रात में ही प्यार आता है. दिन में तो जैसे सांप सूंघ जाता है.
पति के मुंह से सच निकल गया- अरे! क्योंकि रात में अंधेरा होता है न और दिन में तुम्हारी शक्ल देखकर मूड ही नहीं बनता.
फिर तो चार दिन तक छत पर मच्छरों ने पति के साथ हनीमून मनाया.
3.पिंकी- मम्मी मैं जिन्दगी में आगे बढ़ने के लिए सबसे पहले मुझे क्या करना होगा, मुझे भी आगे बढ़ना है
मम्मी- देख बेटा अगर तु सच में जिन्दगी में आगे बढ़ना चाहती है तो सबसे पहले अपना मोबाइल उठा और उसे निचे रख दे.पिकीं- हो गया अब क्या करू मम्मी
मम्मी- अब एक पत्थर ले कर आ और इस मोबाइल को फोड़ दे, यकीन मान उसके बाद तुझसे आगे कोई नहीं निकल पाएगा
पिंकी- अरे मम्मी आप तो सीरियस हो गई, मैं तो बस मजाक कर रही थी

4.एक बार बस के कंडक्टर ने एक बच्चे से पूछा,तुम रोजाना दरवाजे के पास खरे रहते हो
तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या…बच्चा बहुत ही शरारती था..वो बोला
तुम हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो,तुम्हारा बाप भिखारी है क्या
बस कंडक्टर ने इस्तीफा दे दिया….
5.एक औरत ने हिरनी का मटन पकाया ,बच्चे ने पूछा – ये क्या चीज पकाई है
औरत – नाम नहीं बताऊगी लेकिन हिंट देती हूं ,जो सही जवाब देगा उसे चाकलेट दूगीं.
और शरमाते हुए हिंट दिया – ये वो है जो तुम्हारे पापा अकसर मुझे प्यार से कहते थे
एक बच्चा चिल्लाया – कोई मत खाना रे कुतिया पकी है कुतिया.

6. एक राजस्थानी बीबी सुबह-सुबह झाड़ू लगा रही थी पति कमरे मे बैठा था,
बीवी बोली – थोड़ा सरक जाओ पति उठ कर बरामदे मे चला गया , थोड़ी देर बाद वो बरामदे में आ गई और बोली ?
थोड़ा सरक जाओ पति उठ कर आंगन मे आ गया,थोड़ी देर मे वो वहां भी झाड़ू लगाने आ गई बोली – थोड़ा सरक जाओ,
पति – चुपचाप घर से बाहर चला गया 3 -4 दिन तक पति का कुछ अता-पता नहीं था,पत्नी परेशान पांचवे दिन पति का फोन आया मै जोधपुर में हूं और सरकूं क्या?
हमे पूरा उम्मीद है की आपको आज के हमारे ये मस्त और गुदगुदाने वाले चुटकुले बेहद पसंद आये होंगे. इसी तरह मुस्कुराते रहने के लिए बने रहिये हमारे इस वेब पोर्टल के साथ और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ लाइक और शेयर जरूर कीजिये.