अगर दीवाली के दिन मिल जाएँ यह खास चीज, तो समझ लीजिये कि आप पर हो चुकी है माँ लक्ष्मी की कृपा

ये तो सब जानते है कि बहुत जल्द दीवाली का त्यौहार आने वाला है. बता दे कि यह त्यौहार पूरे भारत देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. जी हां यह त्यौहार हिन्दुओ के लिए बेहद खास होता है. वैसे ये तो सब को मालूम ही है कि दीवाली का त्यौहार श्री राम जी के अयोध्या वापिस लौटने की ख़ुशी में मनाया जाता है. यानि इस त्यौहार का सीधा संबंध रामायण से है. हिन्दू शास्त्रों के अनुसार रामायण का हिन्दू धर्म में काफी महत्व होता है. यही वजह है कि दीवाली का त्यौहार हिन्दुओ के लिए काफी खास होता है. बरहलाल दीवाली का त्यौहार इतना बड़ा होता है कि इसका आगमन होने से पहले ही लोग इसके आगमन की तैयारियां करना शुरू कर देते है. जैसे कि घर की साफ सफाई करना और घर को सजाना आदि सब काम करना शुरू कर देते है.

गौरतलब है कि दीवाली के त्यौहार आने से पहले लोग अपने घर को कुछ ऐसी चीजों से सजाते है, जो उनके घर के लिए काफी शुभ होती है. जैसे कि घर के चारो तरफ दीपक जलाना या पूरे घर को लाइट्स से सजाना आदि सब किया जाता है. मगर आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे है, जो अगर आपको दीवाली के त्यौहार के मौके पर मिल जाएँ तो समझ लीजिये कि आपकी दीवाली में चार चाँद लगने वाले है. जी हां अगर आपको यह चीज मिल जाएँ तो समझ लीजिये कि आप पर माँ लक्ष्मी की कृपा हो चुकी है. हालांकि हमें यकीन है कि यह एक ऐसी चीज है, जो केवल सीरियल्स में ही देखने को मिल सकती है. मगर फिर भी अगर आपको दीवाली के दिन यह दुर्लभ चीज मिल जाएँ तो समझ लीजिये कि आपकी किस्मत खुलने वाली है. तो चलिए अब आपको बताते है कि आखिर ये नायाब चीज कौन सी है.

दरअसल हम यहाँ सांप की केंचुली की बात कर रहे है. जी हां अगर आपको दीवाली के खास मौके पर कही भी सांप की केंचुली मिल जाएँ तो इसका मतलब ये है कि आप पर माँ लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है. वैसे आपको जान कर हैरानी होगी कि सांप की केंचुली को वास्तव में लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. इसलिए अगर आपको दीवाली के दिन यह मिल जाएँ तो यह बेहद शुभ संकेत माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि जहाँ सांप की केंचुली होती है, वहां कभी धन की कमी नहीं होती.

अब यूँ तो दीवाली के दिन सांप की केंचुली मिलना काफी मुश्किल है, लेकिन फिर भी अगर आपको यह मिल जाएँ तो इसे संभाल कर अपने पर्स में रख लीजिये. इसके बाद माँ लक्ष्मी की पूजा करते समय केंचुली की भी पूजा करे. इससे माँ लक्ष्मी की असीम कृपा हमेशा आप पर बनी रहेगी. वैसे भी दीवाली के दिन धन पाने की इच्छा तो सब की होती है. मगर दीवाली के मौके पर धनवान बनने की इच्छा केवल कुछ ही लोगो की पूरी होती है.

बरहलाल हम तो यही दुआ करते है कि आप पर और आपके परिवार पर हमेशा माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहे.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड