मौनी रॉय की बिकनी ने किया अश्नीर ग्रोवर के घर में हंगामा, बड़ी मुश्किल से संभली बात

कपिल शर्मा के शो से लेकर देश के तमाम कॉमेडी में और मीम्स में पत्नियों द्वारा पति की खिंचाई की खबरें आम बात है। कहा जाता है कि शादी के बाद बड़े से बड़ा आदमी जो शेर बनता है उसकी अपनी पत्नी के आगे दाल पतली हो जाती है। पत्नी द्वारा पति की खिचाई का मामला सिर्फ आम आदमी तक ही सीमित नहीं। ऐसा हाल बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलिब्रिटी से लेकर भारत के बड़े बड़े बिजनेसमैन का भी है। कुछ ऐसा ही हाल शर्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अश्नीर ग्रोवर का भी है। अश्नीर ग्रोवर बताते हैं कि उनकी पत्नी माधुरी जैन के आगे वह अपना कोई जजमेंट नहीं दे पाते हैं। अश्नीर ग्रोवर ने एक इंटरव्यू के दौरान हाल ही में खुलासा किया था कि इंस्टाग्राम पर एक बार उन्हें अभिनेत्री मोनी रॉय की बिकनी पहने हुए तस्वीर को लाइक करना भारी पड़ गया था। यह मामला इतना बढ़ा कि उन्हें सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को अनफॉलो करना पड़ा।

गौरतलब है कि एक इंटरव्यू के दौरान अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर अपनी प्रेम कहानी के बारे में बात कर रहे थे। बता दें कि भारत पे के मैनेजिंग डायरेक्टर और को फाउंडर अश्नीर ग्रोवर आरजे अनमोल और अमृता राव के यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू देने के लिए गए थे। आपको बता दें कि इस कपल की शादी को 17 साल हो चुके हैं। अपनी प्रेम कहानी का जिक्र करते हुए इस बिग शार्क ने बताया कि माधुरी से उनकी मुलाकात दिल्ली में एक कोचिंग क्लास के दौरान हुई थी। इस इंटरव्यू के दौरान आरजे ने पूछा कि माधुरी जैन के साथ आपका रिलेशनशिप कैसा है। इसका जवाब देते हुए अश्नीर ग्रोवर ने कहा कि वह अपनी पत्नी से वास्तविकता में बहुत डरते हैं।

इसी दौरान उन्होंने अपनी प्रेम कहानी का एक किस्सा सभी को सुनाया। उन्होंने कहा मैंने एक बार मोनी रॉय की तस्वीर को लाइक कर दिया था और मैं इंस्टाग्राम पर हूं बहुत ही गिने-चुने लोगों को फॉलो करता हूं। करीब करीब 60 लोग होंगे। मैं उसी समय मौनी रॉय को भी फॉलो करता था। उन्होंने बिकनी में एक तस्वीर शेयर की थी। मैंने उसे लाइक कर दिया। अश्नीर बता ही रहे थे कि उनकी पत्नी माधुरी बीच में सवाल वाले लहजे में कहती है यह लाइक करना बनता है।

इतने में ये इंटरव्यू और भी रोचक हो जाता है, क्योंकि अमृता राव कहती है कि अश्नीर तो मोनी को अभी भी फॉलो करते है। इस पर अश्नीर कहते हैं मैं घर आया और यह बहुत गुस्से में बैठी हुई थी। मुझे ये पता नहीं था कि क्या हुआ। मैंने तो कुछ भी नहीं कहा। इस पर माधुरी कहती हैं, इन्होने फोटो लाइक की प्रॉब्लम इसमें नहीं है, बात यह है कि वह बिकनी में है तुमने लाइक क्यों की। अश्नीर ग्रोवर बताते हैं कि जैसे ही यह घटना उनके साथ हुई उन्होंने इंस्टाग्राम पर मोनी राय के साथ-साथ 15 से 20 अकाउंट को तुरंत अनफॉलो कर दिया। इनमें सोनम बाजवा और दिशा पाटनी के अकाउंट भी शामिल थे।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड