बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री अक्सर ही अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। बॉलीवुड के यह सेलिब्रिटी अक्सर ही कहीं ना कहीं पार्टी करते हुए नजर आते हैं। इनकी पार्टियां भी खूब चर्चा में रहती हैं। इस पार्टी में जमकर तमाशा भी होता है। हालांकि बॉलीवुड के सितारों का पार्टी करना बनताभी है क्योंकि वह अपनी फिल्मों से लाखों करोड़ों रुपया कमाते हैं। कुछ स्टार अपने इन पैसों का अलग-अलग तरह से इस्तेमाल करते हैं। कोई इन पैसों से प्रॉपर्टी खरीदता है तो कोई अपने पैसों को बिजनेस में लगाता है। इन्हीं स्टार्स में से 1 स्टार आलिया भट्ट भी है। आलिया भट्ट अपनी नई प्रॉपर्टी लेने की वजह से इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। आलिया भट्ट ने मुंबई के बांद्रा वेस्ट में 2497 वर्ग फुट का अपार्टमेंट खरीदा है। आलिया भट्ट का यह अपार्टमेंट खरीदना जितना सुर्खियों में नहीं है उससे कहीं ज्यादा सुर्खियों में यह है कि उन्होंने दो अपार्टमेंट अपनी बहन शाहीन भट्ट को गिफ्ट के रूप में दे दिए हैं।
अभिनेत्री के इस नए अपार्टमेंट की कीमत 37 करोड़ रुपए बताई जाती है। गौरतलब है कि इस बात की जानकारी एक निजी वेबसाइट से सामने आई है। इस खबर के जरिए बताया गया है कि अभिनेत्री आलिया भट्ट की प्रोडक्शन कंपनी हाउस इंटरनल सनशाइन प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने माया नगरी मुंबई में के बांद्रा वेस्ट में 33.80 करोड़ रुपए का एक अपार्टमेंट खरीदा है। खबर की माने तो आलिया भट्ट ने 2.26 करोड़ रुपए की स्टांप ड्यूटी भी इसके लिए दी है। वही इसका बिक्री एग्रीमेंट इस साल 10 अप्रैल को पंजीकृत किया गया है। इसके साथ ही अभिनेत्री ने अपनी बहन होने का फर्ज अदा करते हुए अपनी बहन शाहीन भट्ट को लगभग 8 करोड रुपए की कीमत वाले दो प्लेट गिफ्ट में दें दिए हैं।
अभिनेत्री ने जुहू में एबी नायर रोड स्थित इन अपार्टमेंट्स को अपनी बहन के लिए खरीदा है। अपनी बहन के लिए खरीदे गए इस घर के लिए भी आलिया ने 30 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी भी दी है। इसके साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री को एक कार पार्किंग शॉट भी मिला है। गौरतलब है कि अभिनेत्री कई बार अपने पति रणबीर के साथ अपने नए घर का दौरा करती नजर आई है। हाल ही में उनके नए घर का कंस्ट्रक्शन जारी है, जिसका लगभग आधा काम पूरा हो चुका है। बताया जा रहा है कि आलिया और रणवीर का नया आशियाना कुल मिलाकर 8 मंजिल का होने वाला है।
इस घर में तमाम तरह की सुविधाएं मौजूद होंगी जिनमें इनडोर स्विमिंग पूल, जिम, स्पा, ऑफिस स्पेस, प्लेइंग एरिया और पार्किंग जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद है। खबरों की मानें तो रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर भी इस घर में उनके साथ रहेंगी। काम के बारे में बात करें तो आलिया की हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन 11 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है। हिंदी फिल्मों में उनकी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी शूटिंग भी चल रही है। वहीं अभिनेत्री को आखरी बार सिर में ब्रह्मास्त्र में देखा गया था।