बेटी त्विषा के 6 महीने के होने पर आदित्य नारायण ने शेयर किया लाडो रानी संग सुपर क्यूट फोटोज,फैन्स बरसा रहे है प्यार

सिंगर आदित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल इन दिनों अपनी बेटी त्विषा  नारायण झा के साथ अपना पैरंटहुड लाइव एंजॉय कर रहे हैं और वही जबसे आदित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल माता पिता बने हैं तभी से इन दोनों की जिंदगी अपनी बेटी के ही इर्द-गिर्द घूम रही है| आदित्य नारायण की बेटी त्विषा  नारायण दिखने में बहुत ही ज्यादा क्यूट लगती है और वही आदित्य नारायण अपनी बेटी से बेहद प्यार करते हैं और वह त्विषा  को ही अपनी दुनिया मानते हैं|

आदित्य नारायण अक्सर ही अपनी बेटी के साथ सोशल मीडिया पर क्यूट तस्वीरें साझा करते रहते हैं और यह तस्वीरें इंटरनेट पर चंद मिनटों में ही वायरल हो जाती हैं|इसी क्रम में हाल ही में आदित्य नारायण ने अपनी नन्ही परी त्विषा  नारायण झा की 2 सुपर क्यूट तस्वीरें अपनी ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है| वहीं त्विषा  नारायण झा की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब खूब चर्चा में बनी हुई है|

इन तस्वीरों में त्विषा  की क्यूटनेस देखकर किसी का भी दिल पिघल सकता है और सोशल मीडिया पर हर कोई आदित्य नारायण और उनकी बेटी त्विषा  की इन तस्वीरों पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहा है| इन तस्वीरों में बाप बेटी के बीच क्यूट बॉन्डिंग देखने को मिल रही है|’कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया…जी करे देखता रहूँ.. यदि सिंगर आदित्य नारायण की बेटी त्विषा  के लिए यह लाइन कहीं जाए इसमें कुछ भी गलत नहीं होगा |

‘कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया…जी करे देखता रहूँ.. यदि सिंगर आदित्य नारायण की बेटी त्विषा  के लिए यह लाइन कहीं जाए इसमें कुछ भी गलत नहीं होगा क्योंकि आदित्य नारायण और श्वेता अगरवाल की बेटी इतनी प्यारी और क्यूट है कि उनकी क्यूटनेस पर कोई भी दीवाना हो सकता है|

आदित्य नारायण की बेटी त्विषा  की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आती है तो उसे वायरल होने में जरा भी टाइम नहीं लगता और अभी हाल ही में आदित्य नारायण ने अपनी नन्ही परी के साथ सोशल मीडिया पर दो सुपर क्यूट तस्वीरें साझा की है| इन तस्वीरों में आदित्य नारायण अपनी बेटी त्विषा  नारायण झा के साथ बहुत ही क्यूट अंदाज में दिखाई दे रही है और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रहे हैं|

दरअसल आदित्य नारायण और श्वेता अगरवाल की बेटी त्विषा  नारायण झा आज पूरे 6 महीने की हो गई है और बेटी के सिक्स मंथ के होने पर सिंगर आदित्य नारायण ने त्विषा  नारायण झा के साथ दो बेहद की तस्वीरें साझा की है और बेटी का सिक्स मंथ बर्थडे सेलिब्रेट किया है| आदित्य नारायण ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि,” 6 महीने पहले एक फरिश्ता आसमान से उतरा। धन्यवाद, हमारी नन्ही परी, हमें चुनने के लिए श्वेता अग्रवाल झा।

सामने आई तस्वीर में पिता और बेटी की बॉन्डिंग देखते ही बन रही है और दोनों एक दूसरे के साथ बहुत ही क्यूट अंदाज में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं| इन तस्वीरों में निशा नारायण झा दो चोटियां किए येलो टॉप में बहुत ज्यादा क्यूट दिखाई दे रही है|

 

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड