‘करिश्मा का करिश्मा’ में नजर आई ये क्यूट सी बच्ची 20 सालों में बदल गयी है इतना ज्यादा ,तस्वीरे देख आप भी पहचान नहीं पाएंगे

साल 2000 में स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला मैजिकल शो सोनपरी तो आप सभी को याद ही होगा |इस शो में नजर आने वाले सभी किरदार दर्शकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हुए थे और वही सोनपरी में फ्रूटी से लेकर सोनपरी तक सभी किरदारो को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था और इस शो में प्रिंसी के सबसे क्यूट से किरदार को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था और इस शो में प्रिंसी का यादगार किरदार टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री जनक शुक्ला ने निभाया था |

जनक शुक्ला टीवी सीरियल करिश्मा का करिश्मा में करिश्मा के किरदार में नजर आई थी और अपने इस किरदार से भी जनक शुक्ला ने दर्शकों का दिल जीता था| टेलीविजन इंडस्ट्री के अलावा जनक शुक्ला ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रुप में फिल्मों में भी काम किया है और इन्होंने सुपरहिट फिल्म ‘कल हो ना हो’ में अभिनेत्री प्रीति जिंटा की बहन जिया का भी किरदार निभाया था और एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में जनक शुक्ला को इस फिल्म में बेहद पसंद किया गया था|

बता दे 90 के दशक में जनक शुक्ला एक बेहद ही पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में जानी जाती थी और इन्होंने अपनी मासूमियत और क्यूट अदाकारी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है|

24 जनवरी सन 1996 को जन्मी जनक शुक्ला अब 24 साल की हो चुकी है और वह दिखने में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आती है| जनक शुक्ला मुंबई के मलाड इलाके में रहती हैं | वही बचपन में जो जनक अपने क्यूट अंदाज और बेहतरीन अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लेती थी वह बड़ी होने के बाद टीवी और फिल्मों से दूर हो चुकी है | जनक शुक्ला को एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने में भी अब कोई दिलचस्पी नहीं है और वो मौजूदा समय में अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं|

जनक शुक्ला से एक इंटरव्यू के दौरान जब पूछा गया था कि वह अभिनय की दुनिया में वापसी क्यों नहीं करना चाहती हैं तब उन्होंने बताया था कि उन्हें वास्तव में एक सामाजिक कार्यकर्ता बनना है और उनके इस फैसले में उनका परिवार भी उनके साथ है|बता दे जनक शुक्ला अभी से ही सामाजिक कार्यों पर काफी ज्यादा ध्यान देती हैं और वो हमेशा ही गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए तैयार रहती हैं|

बता दे जनक शुक्ला दिल्ली की रहने वाली हैं और इनकी मां का नाम सुप्रिया शुक्ला है जो की एक जानी मानी एक्ट्रेस है |इन्हें ज्यादातर तेलुगु फिल्मों में देखा जाता है और इनके पिता भी एक सफल फिल्म निर्माता है और इस तरह से जनक शुक्ला को एक्टिंग का हुनर उनके माता-पिता से विरासत में मिला है |

गौरतलब है कि जनक शुक्ला जब 6 साल की थी तभी उनका परिवार मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हो गया था और वही जनक शुक्ला ने अपने एक साक्षात्कार के दौरान यह बताया था कि वह बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन है और उन्हें बेहद पसंद करती है| जनक शुक्ला को टीवी सीरियल करिश्मा का करिश्मा में करिश्मा के किरदार से गजब की पापुलैरिटी हासिल हुई थी और वही जनक शुक्ला टीवी सीरियल और फिल्मों के अलावा कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी है|

जनक शुक्ला सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय रहती हैं और वह अक्सर ही अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें अपने प्रशंसकों के साथ शेयर करती रहती है|

जनक का यह सपना है कि पढ़ाई के बाद दो एक सामाजिक कार्यकर्ता बने और वो उत्पीड़न की शिकार महिलाओं के लिए एक एनजीओ खोलना चाहती है| जनक एक पापुलर सेलिब्रिटी होने के बावजूद भी बहुत ही साधारण और सरल जीवन शैली पसंद करती है और उन्हें अक्सर ही सादगी भरे अंदाज में देखा जाता है|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड