पिछले एक महीने से न काटे बाल न पहनी चप्पल, चटाई पर सो रहे थे अभिनेता, जाने वजह

अजय देवगन हिंदी सिनेमा जगत के जाने-माने अभिनेता है और जल्द ही रहे नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही है. लेकिन अपनी नई फिल्म की शूटिंग की शुरुआत करने से पहले अभिनेता केरल के सबरीमाला मंदिर में अय्यप्पा के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. सबरीमाला मंदिर में दर्शन करने गए अभिनेता की कई सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल होती हुई दिखाई दे रही है. लेकिन आप सब लोगों को एक बात नहीं पता होगी सबरीमाला मंदिर में दर्शन करने जाने से पहले अभिनेता ने 41 दिन के कठोर नियमों का पालन किया है.दरअसल भगवान अय्यप्पा के दर्शन प्राप्त करना सभी के बस की बात नहीं है. क्योंकि इनके दर्शन प्राप्त करने वाले व्यक्ति को 41 दिन तक कड़ी साधना करनी पड़ती है. बॉलीवुड के अभिनेता अजय देवगन ने भी इन नियमों का बड़ी निष्ठा से पालन किया है.

रिपोर्ट की मानें तो अजय देवगन ने ज्यादा दिनों तक जमीन पर चटाई लगाकर विश्राम किया और साथ ही 41 दिन तक केवल उन्होंने काले कपड़े ही पहनें थे. इतना ही नहीं सबरीमाला मंदिर जाने से पहले अभिनेता ने 48 दिन तक न अपने बाल काटे और न दाढ़ी बनाने वाले नियमों का भी पालन किया है. इतना ही नहीं बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता ने नंगे पाव चलना दो टाइम अय्यप्पा भगवान की पूजा करना और गले में तुलसी माला धारण करने वाले ब्रह्मचार्य नियमों का भी बड़ी निष्ठा से पालन किया था.

 

इतने सब नियम निष्ठा से पालन करने के बाद अभिनेता अजय देवगन केरल के सबरीमाला मंदिर में दर्शन करने के लिए गए. उनके इस यात्रा के दौरान की गई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में अजय को सर पर कुछ उठाए हुए काले कपड़े धारण करे हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा मंदिर के पुजारी के साथ भी अजय देवगन की कई सारी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई थी. एक वीडियो में तो अजय लाल शॉल लिए हुए दिखाई दे रहे थे मंदिर के पुजारी उनके हाथ पर धागा बांधते हुए नजर आ रहे थे. इसके अलावा अभिनेता ने कुछ समय पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के जरिए एक वीडियो अपने फैंस के साथ साझा किया था. इस वीडियो में अभिनेता काले रंग के कुर्ता पजामा पहने हुए मस्तक पर तिलक लगाए नंगे पांव चलते दिखाई दिए थे. बता दे इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा था- ‘स्वामिए शरणम अयप्पा’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

जानकारी के लिए बता दे जल्द ही अभिनेता अपनी आने वाली मूवी ‘भोला’ की शूटिंग में बिजी होने वाले हैं. इनकी यह मूवी साउथ की मूवी ‘कैथी’ का रीमेक है. वैसे अभिनेता अजय देवगन इससे पहले कई सुपरहिट मूवीस में काम कर चुके हैं हिंदी सिनेमा जगत के जाने माने अभिनेता ओ में से एक है.

 

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड