सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. इसी के साथ यह शो टीआरपी के लिस्ट में भी बना हुआ है. इस टीवी सीरियल की लोकप्रियता घर-घर में है. वही हम आज आपको इस टीवी में दमदार भूमिका निभाने वाले कुछ किरदारों के पुरानी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं. जिनको देखने के बाद इन कलाकारों को पहचानना आपके लिए काफी ज्यादा मुश्किल हो जाएगा. तो चलिए तारक मेहता की स्टार कास्ट के कुछ स्टाफ की पुरानी तस्वीरें देखते हैं.
दिशा वकानी
दिशा वकानी तारक मेहता के उलटे चश्में में दया बेन का किरदार निभाती थी. लेकिन अब हुआ है इस सीरियल में मौजूद नहीं है. वह लगभग 5 साल पहले इस टीवी सीरियल को अलविदा कह चुकी है. लेकिन इस टीवी सीरियल के बाद से उनकी लोकप्रियता आज भी उतनी ही है. बता दे दिशा वकानी की एक तस्वीर पिछले दिनों खूब वायरल हुई थी जो कि उनके बचपन की है. इस तस्वीर में दयाबेन दो चोटियों में नजर आ रही हैं. दिशा वकानी की यह तस्वीर उनके फैंस को खूब पसंद आई थी.
दिलीप जोशी
दिलीप जोशी इस सीरियल में जेठालाल की दमदार भूमिका निभाते हुए दिखाई देते हैं. लेकिन इस शो में आने से पहले उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी सारी मुसीबतों का सामना किया है. यह तस्वीर उनके जवानी के दिनों की है जिसमें दिलीप जोशी टोपी लगाए हुए एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं.
मुनमुन दत्ता
तारक मेहता के उल्टा चश्मा सीरियल में मुनमुन दत्ता बबीता जी के किरदार में नजर आती हैं. पिछले कुछ दिनों मुनमुन दत्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए टीनएज की एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में वह अपने पिता के साथ दिखाई दे रही है. उनके फैंस को उनकी यह तस्वीर काफी ज्यादा पसंद आई थी. इस तस्वीर में मुनमुन काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही है.
मंदार चांदवाडकर
टीवी सीरियल तारक मेहता के उलटे चश्में में विलय के किरदार में नजर आने वाले अभिनेता मंदार चांदवाडकर की भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. इस तस्वीर को देखकर दर्शकों को मंदार चांदवाडकर को पहचानना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया था. क्योंकि तस्वीर देखने के बाद यह लग ही नहीं रहा था कि यह मंदार ही है. बता दे टीवी सीरियल में एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले मंदार दुबई में जॉब करते थे.
निर्मल सनी
निर्मल सोनी टीवी सीरियल में डॉक्टर हाथी के किरदार में नजर आते हैं. यह तस्वीर उनके बचपन के दिनों की है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी इस तस्वीर में निर्मल काफी ज्यादा क्यूट लग रही हैं.
अमित भट्ट
अमित भट्ट तारा मेहता के उल्टा चश्मा सीरियल में बापूजी यानी कि चंपकलाल की दमदार भूमिका निभाते हुए दिखाई देते हैं. बता दे अमित भट्ट की कुछ तस्वीरें उनकी पत्नी के साथ खूब वायरल होती है इन तस्वीरों को देखकर आप के लिए यह बता पाना मुश्किल होगा कि है तारक मेहता में बापूजी का अभिनय निभाने वाले अमित भट्ट ही हैं. क्योंकि इन तस्वीरों में है काफी अलग अंदाज में नजर आ रही हैं.