दूकान लूटने के बाद इमोशनल हुए चोर, सामान लौटा कर चिट्ठी में लिखा- ‘माफ़ कीजिएगा आपकी गरीबी का पिता नहीं था…’

उत्तर प्रदेश में स्थित बांदा से चोरी की एक अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है. जिसको सुनने के बाद हर कोई काफी ज्यादा हैरान है. जहां पर पहले तो चोरों ने एक वेल्डिंग की दुकान से हजारों रुपए का सामान गायब कर दिया. लेकिन पीड़िता की स्टोरी सुनने के बाद ना केवल चोरों ने सामान वापस किया बल्कि वह काफी ज्यादा इमोशनल भी हो गए. और सामान के साथ-साथ चोरों ने पीड़िता के लिए एक माफीनामा भी लिखा. इस घटना के पीछे का जिम्मेदार गलत सूचना मिलने को बताया जा रहा है. जिसके चलते चोरों ने चोरी किए गए सामान को एक डिब्बे और बोरी में भरकर वापस लौटाया और साथ ही बोरी के ऊपर एक माफीनामा चिपकाकर माफी भी मांगी. यह घटना पुलिस और वहां के इलाके के लोगों को काफी ज्यादा हैरान कर रही है.

जानकारी के लिए बता दे जिले के बिसंडा थाने इलाके के गांव में रहने वाले चंद्रायाल आर्थिक तौर पर काफी ज्यादा गरीब है. उन्होंने कुछ ही समय पहले ब्याज पर पैसे उठाकर वेल्डिंग का नया काम शुरू किया था. रोजमर्रा की तरह जब वह 20 दिसंबर को अपनी दुकान पर पहुंचे तो उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ था और दुकान के अंदर से औजार के साथ-साथ और भी कई सामान चोरी हो चुके थे. जिसके बाद उन्होंने इस पूरी घटना की सूचना बिसंडा थाने को दी. लेकिन उस समय वहां मौके पर दरोगा मौजूद नहीं थे इसलिए उनका केस दर्ज नहीं हो पाया. 22 दिसंबर के दिन गांव के लोगों ने उनको सूचना दी कि उनका सम्मान गांव के कुछ दूरी पर ही एक खाली जगह पर पड़ा है. चोर उनका सम्मान सा कर चले गए हैं.

जानकारी के लिए बता दे सामान लौटाए जाने के साथ-साथ चोरों ने इस सामान पर पेपर पर एक नोट भी लिख कर चिपका रखा था जिसमे लिखा था- ‘यह दिनेश कुमार का समान है हमें बाहरी आदमी से आपके बारे में सूचना मिली है. हम सिर्फ उसे जानते हैं जिसने हमें लोकेशन दी वह कोई मामूली आदमी नहीं है लेकिन जब हमें पता चला कि आप एक गरीब व्यक्ति  हैं तो यहा सुन कर हमें काफी ज्यादा दुख हुआ. इसलिए हम आपको यह आसमान वापस करते हैं गलत लोकेशन मिलने के कारण हमसे गलती हो गई.’ माफीनामा के जरिए माफी मांगते हुए चोरों ने यह भी कहा कि वह चोर बाहर की है और चोरों की मदद करने वाला व्यक्ति वही का स्थाई निवासी है. जिस ने जानबूझकर चोरों को गरीब के घर का पता दिया.

हालांकि चोर पीड़ित के बारे में जानकारी मिलने के बाद काफी ज्यादा इमोशनल हो गए और पीड़ित का पूरा सामान वापस कर गए साथ ही उन्होंने पीड़ित से इस बात के लिए माफी भी मांगी. बता दें कि चोरो द्वारा सामान वापिस लौटाना लोगों को काफी अटपटा लग रहा है. लेकिन इस घटना से एक बात तो साफ़ ज़ाहिर हो चुकी है कि चोरों में भी कहीं न कहीं इंसानियत बाकी है. बहरहाल, घटना की जांच पड़ताल शुरू की जा चुकी है.

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड