हिंदी सिनेमा जगत की जानी-मानी अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अब करण जौहर और मिथुन दा के साथ एक रियलिटी शो को जज करती हुई दिखाई देंगी. वही अभी शो का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें यह दिखाई दे रहा है कि परिणीति चोपड़ा किसी कंटेस्टेंट की दुख भरी कहानी सुनकर खुद के आंसू नहीं रोक पा रही हैं. अभिनेत्री काफी ज्यादा भावुक दिखाई दे रही है. बता दे यह प्रोमो वीडियो वूट द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जो कि आने वाले एपिसोड का है. जिसमें एक प्रतिभागी ने ‘ए दिल है मुश्किल’ गाने पर जबरदस्त स्टंट करके दिखाया. इसके बाद इस कंटेस्टेंट ने अपने संघर्ष के दिनों की कहानी सुनाई जिसको सुनकर परिणीति चोपड़ा की आंखें नम हो गई. चलिए जानते हैं पूरी कहानी…
जानकारी के लिए बता दें इस कंटेस्टेंट ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि उन्हें मुंबई में आने के बाद काफी ज्यादा मुसीबतों का सामना करना पड़ा. कंटेस्टेंट का कहना था कि उसके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी उसको अपनी जिंदगी एक पेड़ के नीचे बितानी पड़ रही थी. आगे बताते हुए उसने कहा कि, ‘मैं इस उम्मीद में वही बैठा रहता कि कोई मुझे थोड़े पैसे और थोड़ा खाना देगा ताकि मैं अपने घर वापस जा सकूं.’ बता दे कंटेस्टेंट की है सारी बातें सुनकर अभिनेत्री खुद को संभाल नहीं पाई और फूट-फूट कर रोने लगी. अभिनेत्री ने रोते-रोते कहा कि जो लोग काफी ज्यादा सच्चे होते हैं ना और जब मैं उन लोगों की ऐसी हालत देखती हूं तो मेरा दिल टूट जाता है. वहीं इसी दौरान हिंदी सिनेमा जगत के फिल्म निर्माता करण जौहर परिणीति चोपड़ा को संभालते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन परिणीति चोपड़ा कंटेस्टेंट की आपबीती सुनकर खुद को संभाल नहीं पा रही है.
फिल्म निर्माता करण जौहर ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें करण जोहर मिथुन के साथ परिणीति चोपड़ा जज के रूप में दिखाई दे रही है और वही कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष होस्ट की भूमिका निभाते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए फिल्म निर्माता ने कैप्शन में लिखा है कि देश के टैलेंटेड लोगों के लिए मंच खुल गया हुनरबाज़ है लेकिन यहां पहले जैसा कुछ भी नहीं है. वहीं कुछ लोग सो के टाइटल सॉन्ग पर डांस भी करते हुए नजर आ रही है.
View this post on Instagram
वही परिणीति चोपड़ा ने टीवी पर डेब्यू करने को लेकर एक नोट भी लिखा. इस नोट में अभिनेत्री ने लिखा है- ‘मैं टीवी को बहुत ज्यादा प्यार करती हूं और इसके लिए मैं हमेशा से जागरूक हूं. मैं लाइव आकर लोगों के साथ मंच पर काफी ज्यादा सहज महसूस करती हूं और उनकी कहानियां सुनने के लिए जुनूनी हूं. इसलिए इसी कारण मुझे टीवी हमेशा एक नेचुरल फीट की तरह महसूस होता है. इन सब में मेरे लिए चुनौती बस अपने लिए एक सही शो ढूंढना था लेकिन आप सब को यह बताते हुए मैं काफी ज्यादा खुश हूं कि मैं जल्द ही करण जौहर और मिथुन दा के साथ ‘हुनरबाज’ शो जज करती हुई दिखाई देने वाली हूं.’