घर में आया है नन्हा मेहमान? तो रखें इश्वर से जुड़े ये Divine नाम, सदैव भगवान की बरसेगी कृपा

बच्चों का नाम रखना भी कोई आसान काम नहीं है जहां घर के बड़ों को ट्रेडिशनल नाम पसंद होता है वही छोटों को मॉडर्न नाम चाहिए होता है. ऐसे में बच्चे का नाम रखना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है. लेकिन आप अपने बच्चे का नाम किसी वेबसाइट या किताब से भी देख कर रख सकते हैं. आप चाहे तो आप अपने बच्चे का डिवाइन नाम भी रख सकते हैं डिवाइन का मतलब होता है जो भगवान से जुड़ा हुआ हो दिव्या हो. कहा जाता है कि नाम का असर बच्चे की जिंदगी पर भी पड़ता है तो आप अपने बच्चे को डिवाइन नाम देखकर भगवान से जोड़ सकते हैं. आज हम आपको अपनी पोस्ट के जरिए बेबी गर्ल और बेबी बॉय के कुछ डिवाइन नाम बताने जा रहे हैं .तो चलिए जानते हैं…

अमृथा

यह नाम आप अपनी बेटी का रख सकते हैं अमृथा का मतलब ईश्वर का दिव्य अमृत होता है. और यह नाम लेने में भी काफी ज्यादा आसान है.

एशिकी

अगर आपकी बेटी का नाम ए अक्षर से निकला है. तो आप अपनी बेटी को एक एशिकी  नाम दे सकते हैं. यह नाम भी ईश्वर से जुड़ा हुआ है. इस नाम का मतलब दिव्या और शाही होता है.

रूहानी
यह नाम भी आप अपनी बेबी गर्ल को दे सकते हैं. रूहानी नाम का मतलब होता है आध्यात्मिक पवित्र और दिव्या. जो नाम ही पवित्र हो तो इस नाम वाली लड़की की सोच कितनी पवित्र होगी. तो अपनी बेबी गर्ल के लिए आपको रूहानी नाम पसंद आ सकता है.

द अक्षर से बेबी गर्ल नेम

देवांशी

यह नाम बेबी गर्ल के लिए काफी ज्यादा अच्छा साबित हो सकता है देवांशी का मतलब देव का अंश होता है. यह नाम रखने से आपकी बेटी ईश्वर से जुड़ जाएगी क्योंकि इस नाम का एक मतलब ईश्वर का हिस्सा भी निकलता है. तो यदि आपकी बेटी का नाम द से निकला है तो आप उसका नाम देवांशी रख सकते हैं.

दिव्‍याक्षी

बता दे यह नाम काफी ज्यादा प्यारा है. इस नाम का मतलब होता है जिसके पास दिव्या आगे हो तो यदि आपकी बेबी दिल की आंखें बहुत प्यारी है. तो आप उसका नाम दिव्‍याक्षी रख सकते हैं.

द अक्षर से लड़कों के नाम

दिव्यांश

यदि आपके घर बेबी बॉय का नाम द अक्षर से निकला है. तो आप अपने बेबी बॉय का नाम दिव्यांश रख सकते हैं. दिव्यांश का मतलब होता है दिव्या और ईश्वर का अंश. और यह नाम सुनने में भी काफी ज्यादा स्टाइलिश है दिव्यांश.

दिव्यम

आपको अपने बेटे के लिए दिव्यम नाम भी पसंद आ सकता है. दिवम नाम भी ईश्वर से जुड़ा हुआ है. दिव्यम का अर्थ होता है आध्यात्मिक अलौकिक अनोखा और शुद्ध.

बेबी गर्ल नेमस

व्‍यांसी

व्‍यांसी नाम काफी ज्यादा प्यारा है. तो यदि आपके घर में बेबी दल ने जन्म लिया है तो आप उसका नाम व्‍यांसी रखें अगर आप इस नाम का अर्थ जानना चाहते हैं. तो इस नाम का अर्थ दिव्य शक्ति का अंश है.

धिविजा

धिविजा यानी स्वर्ग में पैदा होने वाला यह नाम भी आप अपनी बेबी गर्ल के लिए चुन सकते हैं. यह नाम पूरी तरह से ईश्वर से जुड़ा हुआ है और यह नाम भी डिवाइन नाम की लिस्ट में शामिल है.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड