बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आए दिन नए कलाकारों की एंट्री होती रहती है और हमारे बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान ने बॉलीवुड में कई नए कलाकारों को अपनी फिल्मों के माध्यम से लॉन्च किया है और इनमें से बहुत से ऐसे भी कलाकार है जो कि आज के समय में सफलता की बुलंदियों पर पहुंच चुके हैं और इंडस्ट्री में खूब नाम और शोहरत कमा रहे हैं|
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाने वाले सलमान खान की फिल्म “अंतिम” जल्द जी आने वाले 26 नवंबर को रिलीज होने वाली है इस फिल्म का ट्रेलर भी आउट हो चुका है और भाईजान की इस फिल्म को लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है|
आपको बता दें सलमान खान के इसी फिल्म के माध्यम से बॉलीवुड में एक बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री की एंट्री होने वाली है और ये अभिनेत्री पिछले कई सालों से टेलीविजन इंडस्ट्री का हिस्सा रही है और अपने कैरियर में कई कई सुपरहिट शोज में काम किया है और अब सलमान खान की फिल्म “अंतिम” से अभिनेत्री बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है|
हम जिस अदाकारा की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री महिमा मकवाना है जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट छोटे पर्दे से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और धीरे-धीरे अपनी खूबसूरती और अदाकारी के दम पर महिमा ने लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली है | महिमा मकवाना ने टेलीविजन इंडस्ट्री के कई पॉपुलर सीरियल में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आ चुकी है और घर घर में अपनी एक खास पहचान बनाने में कामयाब हुई है|
महिमा की निजी जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है आर्यों ने बेहद कम उम्र में अपने पिता को खो दिया था| पिता के गुजर जाने के बाद महिमा की मां और उनके बड़े भाई ने की जिम्मेदारी उठाई और उन्हें संभाला था|गौरतलब है कि महिमा मकवाना ने महज 10 साल की उम्र में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी |इन्होंने टीवी सीरियल ‘मोहे रंग दे’ में पहली बार बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था और अपनी क्यूट अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया था|
महिमा मकवाना ने टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल बालिका वधू में गुड़िया का किरदार निभाया था और अपने इसी किरदार के बदौलत महिमा को काफी ज्यादा प्रसिद्धि मिली थी और इस रोल को करने के बाद महिमा रातों-रात स्टार बन गई और वो टीवी की दुनिया का एक जाना माना चेहरा बन गई थी|
महिमा मकवाना एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ एक मॉडल और टैलेंटेड डांसर भी है| टेलीविजन इंडस्ट्री के अलावा महिमा ने फिल्मों में भी काम किया है और साल 2017 में महिमा को तेलुगु फिल्म ‘वेंकटपुरम’ में देखा गया था और इसी फिल्म से महिमा ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था|
महिमा के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो इन्होंने अपने करियर में कई हिट शोज में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है और इन्होंने ‘CID’, ‘सपने सुहाने लड़कपन के’, ‘मिले जब हम तुम’, ‘झांसी की रानी’, ‘दिल की बातें दिल ही जाने’, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘रिश्तों का चक्रव्यूह’ और ‘शुभांरभ’ जैसे कई सुपर डुपर हिट टीवी सीरियल में अभिनय किया है और इन्हें सबसे ज्यादा पापुलैरिटी टीवी सीरियल झांसी की रानी में इनके मुख्य किरदार से हासिल हुई थी|
टेलीविजन इंडस्ट्री में अपने जबरदस्त अभिनय के दम पर खूब नाम कमाने के बाद महिमा मकवाना अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है और वो सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम’ में नजर आएंगी| इस फिल्म में महिमा मकवाना के अपोजिट अभिनेता आयुष शर्मा नजर आने वाले हैं|