साउथ और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस असिन के नाम से आप लोग बखूबी वाकिफ होंगे। अपने शुरूआती करियर के साथ असिन ने फिल्म इंडस्ट्री में खूब वाह-वाही बटोरी। आज भले ही असिन फिल्मी लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन वह जितनी भी फिल्मों में नजर आईं उसमें उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपने अभिनय की अलग छाप छोड़ी। तो आइए जानिए आज फिल्मी लाइमलाइट से दूर असिन कैसे बिता रही हैं अपनी जिंदगी।
असिन का अभिनय करियर
26 अक्टूबर साल 1985 को कोच्चि में जन्मीं असिन ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत मलयाली फिल्मों से की थी। असिन ने साल 2001 में अभिनय की दुनिया में कदम रखा, जिसके बाद वह कॉलीवुड इंडस्ट्री की क्वीन बन गईं। उन्होंने तमिल, तेलुगु के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। असिन साल 2008 में फिल्म गजनी से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद वह रेडी, खिलाड़ी 786, हाऊसफुल 2 और बोल बच्चन जैसी फिल्मों में काम करते हुए दिखीं। हालांकि फिल्म गजनी से उन्हें ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली।
असिन सलमान खान, अक्षय कुमार, आमिर खान और अभिषेक बच्चन जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ सुपरहिट फिल्मों में काम करते नजर आ चुकी हैं। लेकिन शादी के बाद असिन अभिनय की दुनिया से दूर हो गईं।
असिन ने राहुल शर्मा संग रचाई शादी
फिल्म इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जिन्होंने शादी के बाद अभिनय की दुनिया से दूरी बना ली। असिन का नाम भी उन्हीं में शामिल हो गया। दरअसल, साल 2016 में उन्होंने माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से शादी रचाई। इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। बता दें कि असिन और राहुल की मुलाकात खिलाड़ी अक्षय कुमार ने करवाई थी। जी हां, खिलाड़ी कुमार की वजह से ही दोनों में गहरी जान-पहचान हुई थी। इसके बाद असिन और राहुल का रिश्ता दोस्ती के बाद कब प्यार में बदल गया यह उन्हें भी पता नहीं चला।
क्रिश्चियन- हिंदू रीति रिवाजों से हुई शादी
बता दें कि असिन और राहुल की शादी में खिलाड़ी अक्षय कुमार खास मेहमान के तौर पर पहुंचे थे। वह राहुल के बेस्ट मैन बने थे। इस कपल की शादी क्रिश्चियन और हिंदू रीति रिवाजों से हुई थी। असिन चाहती थीं कि उनकी शादी कैथोलिक रीति-रिवाजों से हों। इस दौरान असिन एक सफेद गाउन पहने हुए थीं जबकि राहुल ने एक काला सूट पहना था।
इसके बाद दोनों की शादी हिन्दू रीति-रिवाजों के आधार पर हुई। जिसमें दोनों ने एक-दूसरे को जय माला पहनाई और फेरे की रस्में हुईं। अपनी शादी में असिन ने सब्यासाची का डिजाइन किया लहंगा पहना था। इस शादी में और भी कई फिल्मी स्टार्स पहुंचे थे। जिन्होंने वहां पहुंच शादी की शोभा बढ़ाई। बता दें कि असिन और राहुल ने गुड़गांव में शादी के बाद मुंबई में शानदार दावत दी थी।
बिजनेस संभाल रही हैं असिन
फिल्मी लाइमलाइट से दूर असिन इस वक्त पति का 2000 करोड़ का बिजनेस संभाल रही हैं। अपनी निजी जिंदगी में असिन बेहद खुश है। राहुल और उनकी एक बेटी है आरिन। इस वक्त वह अपने काम और परिवार के साथ बेहद खुश है।