जानिए अब क्या कर रहे ‘सौदागर’ फेम विवेक मुशरान, पहली ही फिल्म ने बनाया था कभी रातों रात स्टार

हिन्दी सिनेमा जगत में कई स्टार्स अपनी किस्मत आजमाने निकलते हैं। लेकिन उसमें सफलता कुछ को ही मिल पाती है और बाकी कहीं-न-कहीं गुमनामी के अधेरे में खो जाते हैं। उन्हीं में एक नाम अभिनेता विवेक मुशरान का भी शामिल है। बता दें कि हाल ही में विवेक मुशरान ने अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। विवेक मुशरान को कम ही फिल्मों में काम करते हुए देखा गया, हालांकि वो जितनी भी फिल्मों में नजर आए उसमें उन्होंने अपने भोले चेहरे प्यारी मुस्कान और मासूम आंखों के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया था। तो आइए जानिए आज ये अभिनेता कहां व्यस्त हैं।

करियर की शुरुआत

विवेक मुशरान ने महज 21 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘सौदागर’ से की थी। इस फिल्म के साथ उन्हें लोगों की नजरों में पहचान मिली। उन्होंने अपने भोले चेहरे और प्यारी मुस्कान के साथ सबको अपना दीवाना बना लिया था। इस फिल्म में विवेक राजकुमार और दिलीप कुमार जैसे दिग्गज स्टार्स के साथ काम करते हुए नजर आए। फिल्म में विवेक और मनीषा कोइराला पर फिल्माया गया गाना ‘ईलू-ईलू’ सुपरहिट साबित हुआ था।

इस फिल्म के बाद वो कई फिल्मों में नजर आए पर अफसोस उन्हें बाकी अभिनेताओं की तरह सफल मुकाम हासिल नहीं हो सका। उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा आया जब उनकी फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप होने लगी। फिर धीरे-धीरे उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली। विवेक मुशरान ने फिल्मों से भले ही दूरी बना ली हो लेकिन उन्होंने छोटे पर्दे पर अपने अभिनय का खूब जलवा दिखाया।

इस फिल्म से की थी वापसी

बता दें कि विवेक मुशरान फिल्म सौदागर के बाद ‘सातवां आसमान’, ‘बेवफा से वफा’ और ‘रामजाने’ जैसी फिल्मों में नजर आए। इस दौरान उन्होंने उस दौर की कई बड़ी अभिनेत्रियों के साथ काम किया। हालांकि जब धीरे-धीरे फिल्मों में वो कोई खास कमाल नहीं दिखा सके तो वो एक दम से गायब हो गए। कुछ सालों तक फिल्मी लाइमलाइट से दूर रहने के बाद उन्होंने साल 2000 में फिल्म ‘अंजाने’ से पर्दे पर वापसी की। पर अफसोस इस फिल्म के बाद भी वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।

मुख्य फिल्में और शो

जानकारी के लिए बता दें कि विवेक मुशरान ‘बेताब’, ‘छोटा सा घर’, ‘मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो’, ‘बात हमारी पक्की है’ जैसी फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने ‘सोन परी’, ‘निशा और उसके कजिन्स’, ‘परवरिश’ जैसे हिट शो में काम किया है। विवेक मुशरान कभी फिल्मों में लीड किरदार निभाते हुए नजर आते थे लेकिन अब उन्हें फिल्मों और टीवी में सपोर्टिंग किरदार निभाते हुए देखा जाता है।

हालिया फिल्मों की बात करें तो उन्हें ‘तमाशा’, ‘पिंक’, ‘बेगम जान’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ में भी देखा जा चुका है। विवेक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना जलवा दिखा चुके हैं। वो ‘मर्जी’, ‘नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड’,’द हर्टब्रेक होटल’ और ‘बैंड’ जैसी कई वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। विवेक देखने में काफी बदल चुके हैं। फिलहाल अभिनेता सोशल लाइमलाइट से दूर चल रहे हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड