भारतीय रेलवे का ये फैसला आम जनता पर पड़ सकता है भारी, एक बार जरूर जान लें

चाहे हमारा देश कितना अत्याधुनिक व हाईफाई क्यों न हो जाए लेकिन आज भी लाखों लोग ऐसे हैं जो अपनी यात्रा के लिए भारतीय रेल को उत्तम मानते हैं। भारतीय रेल किराए के साथ साथ कई मामलों में किफायती है तभी तो जो मध्यम वर्ग के लोग हैं वो हवाई जहाज नहीं बल्कि भारतीय रेलवे के जरिए ही दूर का भी सफर तय करते हैं। लेकिन आए दिन भारतीय रेल में हो रहे बदलाव के कारण यात्रियों को सुविधा से ज्यादा असुविधा होने लगी है। जी हां आपने सुना होगा कि हाल ही में रेलवे ने यह फैसला किया है कि खाना पीना सबकुछ हो में खाना-पीना महंगा हो गया है।

यह खासकर प्रीमियम ट्रेनों में हुआ है जिसमें रेलवे ने राजधानी, शताब्दी और दुरंतो सरीखी रेलगाड़ियों के मीन्यू में संशोधन कर दिया है। इस निर्णय की वजह से जो लोग इन तीनों ट्रेनों के एसी फर्स्ट क्लास में अब से एक कप चाय के लिए यात्रियों को 35 रुपए चुकाने पड़ेंगे, जबकि अन्य सामग्री के दाम में भी इजाफा किया गया है।

इतना ही नहीं बाकी के ट्रेनों में भी यह बदलाव किया जाएगा लेकिन फिल्हाल यह प्रीमियम ट्रेनों में लागू होगा। वैसे आपको बता दें कि इस बात की जानकारी IRCTC ने 14 नवंबर को दी है, जिसमें साफ साफ कहा गया है कि रेल मंत्रालय ने राजधानी/शताब्दी/दुरंतों और स्टैंडर्ड मील्स में कैटरिंग सेवाओं के मीन्यू और टैरिफ में संशोधन किया है।

आप शायद सोच रहे होंगे कि खाने पीने की चीजों में जो कीमत की बढ़ोत्तरी हुई है वो थोड़ी बहुत है लेकिन ऐसा नहीं है नए रेट्स के मुताबिक, राजधानी, शताब्दी और दुरंतों ट्रेनों के एसी फर्स्ट क्लास में एक कप चाय के लिए 35 रुपए लिए जाएंगे, जबकि दुरंतों ट्रेनों की स्लीपर बोगी में यह दाम 15 रुपए होगा। वहीं, दुरंतो, राजधानी और शताब्दी गाड़ियों के सेकेंड एसी और थर्ड एसी में चाय 20 रुपए में मिलेगी। इतना ही नहीं बात करें ब्रेकफास्ट की तो 140 रुपए और 105 रुपए में एसी फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड में नाश्ता (ब्रेकफास्ट) मिलेगा। लंच और डिनर के लिए यात्रियों को एसी फर्स्ट में 245 रुपए, जबकि एसी सेकेंड और एसी थर्ड में 185 रुपए देने पड़ेंगे।

एक नजर स्टैंडर्ड मील्स पर

जी हां दो तरह के खाना रेलवे अपने यात्रियों को प्रीफर कराती है, जिसमें अगर बार करें स्टैंडर्ड मील्स की तो यहां कीमतों में संशोधन के बाद नाश्ता (वेज) 40 रुपए, नाश्ता (नॉन-वेज) 50 रुपए, स्टैंडर्ड मील (वेज) 80 रुपए और स्टैंडर्ड मील (नॉन-वेज – अंडा करी के साथ) 90 रुपए में मिलेगी।

जी हां ये रेट सुनकर अच्छे अच्छों का दिमाग चकरा जाएगा। हालांकि रेलवे के अनुसार ये नई कीमत तीन माह बाद ट्रेनों में लागू कर दी जाएगी। यानि तब तक आप पुरानी कीमत पर खाना खा सकते हैं। जो भी हो लेकिन आज नहीं तो 3 माह बाद यात्रियों को ये बंपर बढ़ोत्तरी का सामना तो करना ही पड़ेेगा।

रेलवे की मानें तो रेलवे की टूरिज्म और केटरिंग इकाई IRCTC लंबे वक्त से रेल मंत्रालय से ट्रेनों में खाने-पीने की कीमतें बढ़ाने की गुजारिश कर रही थी। जिसे अब स्वीकृति मिल गई ।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड