4.4 करोड़ में बिका 90 रूपये में खरीदा गया फूलदान, पढिये हैरान कर देने वाली खबर

दोस्तों अक्सर हम लोग देखते है कि जो भी बाज़ार से हम सामान इत्यादि खरीदते है उसे अगर दोबारा किसी दुसरे व्यक्ति को बेचना हो तो वही सामान आधे से कम कीमत में जाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर वायरल हो रही है जिसमे एक व्यक्ति ने अपने फूलदान को इतना महंगा बेचा है कि कीमत जानकर पढने वाले के होश उड़ गये. खबर यूनाईटेड किंगडम की है जहाँ पर एक व्यक्ति ने चैरिटी शॉप की नीलामी में चीनी फूलदान खरीदा था. ये फूलदान उसने 90 रूपये में खरीदा था उस समय व्यकित को इस बात की कोई जानकारी नही थी कि उसने जो खरीदा है वह क्या है.

अपने घर लाने के बाद उसने इस फूलदान को ई कमर्स कम्पनी इबे पर बेचने की कोशिश की. जब उसने इसे बेचने के लिए ऐड डाली तो उसे इसके बेचने के कई ऑफर मिले. वह हैरान हो गया इतने मामूली से फूलदान की कीमत इतनी ज्यादा कैसे हो सकती है. व्यक्ति सोच में पड़ गया उसे समझ नही आ रहा वह करे भी तो क्या करे. इसलिए उसने मन बना लिया कि वह नीलामी करेगा. नीलामी शुरू हो हुई और काफी सारे लोगो ने इसको खरीदने की मांग की लेकिन आखिर में फूलदान चीन के एक व्यक्ति ने खरीद लिया.

आपको जानकर हैरानी होगी कि 90 रूपये के इस फूलदान को चीनी व्यक्ति ने 4.4 करोड़ रूपये में खरीदा. फूलदान पीले रंग का था देखने में काफी खुबसूरत था. नीलामी के बाद इसके बारे में छानबीन की गयी तो पता चला कि ये 18वी सदी के एक चीनी सम्राट कियान लोन के लिए बनाया गया था. जिस समय इसे बनाया गया था तब इसपर कियानलोंग राजवंश की मुहर भी लगाई गयी थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कियानलोंग किंग वंश का छठवा सम्राट था. 1796 में अपने बेटे को राज्य का सम्राट बनाने के लिए उन्होंने राज्य त्याग दिया था.

कियानलोंग के शासनकाल में इसका निर्यात विदेशो को नही बेचा जा सकता था. कियानलोंग वंश का ये फूलदान चीनी व्यक्ति ने इसलिए ही खरीदा था क्योंकि ये बहुत पुराना था. बेचने वाले व्यक्ति को भले ही इसकी एहमियत का पता नही था लेकिन खरीदने वाले व्यक्ति इसके बारे में सबकुछ जानता था. अक्सर हमारे साथ ऐसा होता रहता है की हमारे पास ऐसी कोई न कोई चीज जरुर होती है जिसके बारे में हमे कोई जानकारी नही होती है लेकिन किसी और को उसके बारे में पूरी जानकारी होती है.

सोशल मीडिया पर फूलदान वाली खबर पढकर हर किसी के होश उड़ गये. 90 रूपये के फूलदान को व्यक्ति ने 4.4 करोड़ रूपये में खरीदा है और जिसने इसे 90 रूपये में बेचा था उसे भी इसके महत्व के बारे में कोई जानकारी नही थी. सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया बन गया है जहाँ पर लोग कोई भी खबर पोस्ट करते है वो तुरंत वायरल हो जाती है और दुनिया के कोने कोने तक पहुँच जाती है. इंटरनेट के माध्यम से आप अपनी कोई भी बात किसी दुसरे व्यक्ति तक आसानी से पहुंचा सकते है. लोगो में जिज्ञासा रहती है कि उन्हें कोई ऐसी खबर मिले जोकि वायरल हो रही हो.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड