धनतेरस वाले दिन जरूर करे इन 5 चीजों का दान, जिंदगीभर नहीं होगी पैसो की कमी

पैसा एक ऐसी चीज हैं जो सबको प्यारा होता हैं. हर कोई इसके पीछे दिन रात भागता रहता हैं. किसी को ये पैसा मेहनत के बलबूते पर मिलता हैं तो वहीँ किसी को किस्मत के दम पर मिल जाता हैं. दोनों ही स्थितियों में इस पैसे की कीमत बहुत अधिक होती हैं.कोई भी अपने पास रखे पैसो को कम होता नहीं देख सकता हैं. हर किसी के मन में इसे डबल करने की जुगाड़ चलती रहती हैं. लेकिन फिर भी किस्मत का कोई भरोसा नहीं होता हैं. कभी किसी अनहोनी के चलते ये पैसा अचानक खर्च भी हो जाता हैं. ऐसे में हर किसी को गरीब होने का डर भी सताता हैं.

यदि आप भी अपने घर पैसो की बरकत हमेशा बनाए रखने के लिए चिंतिंत रहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आए हैं. आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आपके घर कभी पैसो की कोई कमी नहीं होगी. इस उपाय को आपको धनतेरस के दिन करना होगा. गौरतलब हैं कि पुरे देश में हर साल धनतेरस का त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया जाता हैं. इस दिन हर कोई धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा करता हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि इस दिन जो व्यक्ति लक्ष्मी माँ को प्रसन्न करने में कामयाब हो जाता हैं उसके यहाँ कभी धन की कमी नहीं होती हैं. धनतेरस के दिन पूजा करने से लक्ष्मी खुश होती हैं. इस बात को तो सभी जानते हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि एक और चीज हैं जिसे धनतेरस पर करने से लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. दरअसल धनतेरस वाले दिन कुछ ख़ास चीजों का दान करने से लक्ष्मी माता बेहद प्रसन्न होती हैं और आपका ढेर सारा आशीर्वाद भी देती हैं. इसलिए धन संबंधित सभी परेशानियों के लिए आप धनतेरस के दिन इन चीजों का दान जरूर करे.

पीले वस्त्र: धनतेरस के दिन पीले रंग के वस्त्र दान करना शुभ माना जाता हैं. इन पेले कपड़ो को आप किसी गरीब व्यक्ति को या फिर किसी ब्राह्मण को भी दे सकते हैं.

सब्जी, पूरी, खीर: धनतेरस के दिन भोजन के रूप में सब्जी पूर और खीर का दान बेहद लाभकारी माना जाता हैं. इस दिन आप किसी भूखे गरीब को भरपेट भोजन कराइए और फिर देखिए लक्ष्मी माँ आप से कितनी जल्दी प्रसन्न होती हैं. लक्ष्मी माता को बड़े दिन वाले लोग बहुत पसंद होते हैं.

नारियल एवं दक्षिणा: धनतेरस पर किसी ब्राह्मण को नारियल और दक्षिणा स्वरुप पैसा दान करना शुभ होता हैं. ऐसा करने से आपका भाग्य प्रबल होता हैं और धन अर्जित करने के कई अवसर मिलते हैं.

लोहा: धनतेरस के दिन लोहे की बनी कोई वस्तु दान करने से आपका दुर्भाग्य चला जाता हैं. इससे आपको धन की हानि नहीं होती हैं. इस लोहे की वस्तु को आप किसी भी व्यक्ति या संस्था को दान कर सकते हैं.

झाड़ू: धनतेरस के दिन कई लोग झाड़ू खरीद कर घर लाते हैं और उसकी पूजा भी करते हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि यदि आप अपने घर के अतिरिक्त एक और झाड़ू एक्स्ट्रा खरीद ले और उसे किसी अपने करीबी को दे तो उसके घर पैसो की कभी कोई कमी नहीं होती हैं. आप चाहे तो किसी दुसरे को भी आपको धनतेरस पर झाड़ू गिफ्ट करने की सलाह दे सकते हैं.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड