हिन्दू शास्त्रों के अनुसार जिस घर में होती है ये 4 बातें, उस घर में नहीं होता माँ लक्ष्मी का प्रवेश, एक बार जरूर पढ़े

ये तो सब जानते है कि हिन्दू शास्त्रों के अनुसार बहुत ही जल्दी दीवाली का त्यौहार आने वाला है. बता दे कि यह त्यौहार पूरी तरह से माँ लक्ष्मी को समर्पित है. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो इस दिन माँ लक्ष्मी अपने भक्तो पर अपनी असीम कृपा जरूर करती है.यही वजह है कि इस दिन खास तौर पर माँ लक्ष्मी की पूजा की जाती है. ताकि साल भर हमारे घर परिवार पर माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहे. हालांकि आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने वाले है, जिनके बारे में आपके लिए जानना बेहद जरुरी है.

जी हां बता दे कि जिस घर में यह चार बातें होती है, वहां माँ लक्ष्मी वास नहीं करती. इसलिए अगर आप चाहते है कि आपके घर में माँ लक्ष्मी का वास हो तो आपको इन चार बातों का खास ध्यान रखना होगा. अब यूँ तो माँ लक्ष्मी को खुश करने के बहुत से तरीके है, लेकिन अगर आप इन चार बातों का खास ध्यान रखेंगे तो माँ लक्ष्मी आपसे यक़ीनन खुश हो जाएँगी. तो चलिए अब आपको बताते है कि ऐसी कौन सी चार बातें है जिनका आपको खास ध्यान रखना चाहिए.

१. ये तो सब को मालूम है कि माँ लक्ष्मी को सफाई कितनी ज्यादा पसंद है. यही वजह है कि लोग दीवाली का त्यौहार आने से पहले अपने घर की पूरी तरह से साफ सफाई करते है. ताकि माँ लक्ष्मी आसानी से उनके घर में अपना आगमन कर सके. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो जिस घर में साफ सफाई नहीं होती, उस घर में माँ लक्ष्मी कभी वास नहीं करती. इसलिए अगर हो सके तो अपने घर की साफ सफाई जरूर रखे. ताकि माँ लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश कर सके.

२. इसके इलावा जिस घर में लोग हर छोटी से छोटी बात पर गुस्सा करते हो और किसी दूसरे को अपशब्द कहते हो या उसका अपमान करते है, उस घर में माँ लक्ष्मी कभी वास नहीं करती. इसलिए अगर हो सके तो गुस्सा कम करे और किसी भी व्यक्ति को बुरा न बोले.

३. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जो व्यक्ति दिन रात केवल भोग विलास में लीन रहता है. यानि वह किसी दूसरे कार्य की तरफ ध्यान न दे कर केवल भोग विलास में ही मस्त रहता है उसके घर में भी कभी माँ लक्ष्मी का वास नहीं होता. इसलिए अगर आप माँ लक्ष्मी को खुश करना चाहते है, तो आपको पूरी श्रद्धा से उनकी भक्ति करनी होगी.

४. कहते है कि अगर सुबह और शाम भगवान् के सामने दीपक जलाया जाएँ तो इससे भगवान् की कृपा हमेशा उस घर पर बनी रहती है. बता दे कि जिस घर में शाम के समय दीपक नहीं जलाया जाता, उस घर में कभी माँ लक्ष्मी जी का वास नहीं होता. इसलिए अगर हो सके तो शाम के समय घर के मंदिर में एक दीपक जरूर जला दे. इससे आपके घर में सुख समृद्धि भी बनी रहेगी.

बरहलाल हम तो यही दुआ करते है कि माँ लक्ष्मी की कृपा हमेशा आप पर और आपके परिवार पर बनी रहे.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड