कहा जाता है जोड़ियां स्वर्ग में बनती है और जिसका जिसके साथ जोड़ी बनी होती है उनका धरती पर मिलन हो ही जाता है और आज हम आपको एक ऐसी अनोखी शादी में बारे में बताने जा रहे है जिसे जानने के बाद आप भी कहेंगे रब ने बना दी जोड़ी|वही सोशल मीडिया पर इन दिनों इस अनोखी शादी की तस्वीरें जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है और यह शादी काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बन गई है|
दरअसल खान की शादी की बात कर रहे हैं वह महाराष्ट्र के जलगांव शहर की है जिसमें दूल्हे की लंबाई 36 इंच की तो वही दुल्हन की लंबाई महज 31 इंच और इस कपल की शादी देखने के बाद लोगों का बस यही कहना है कि रब ने बना दी जोड़ी| सोशल मीडिया पर इस कपल की शादी की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है और इस अनोखी शादी की हर कोई तारीफ कर रहा है और दूल्हा दुल्हन की जोड़ी को भी लोग बेहद पसंद कर रहे है |
आपको बता दें महाराष्ट्र के जलगांव शहर में यह शादी गुरुवार को संपन्न हुई है जिसमें दूल्हे का नाम संदीप सपकाले है और दुल्हन का नाम उज्जवला है| वही संदीप की हाइट केवल 36 इंच है और उज्जवला भी 31 इंच की ही है | वही बात करें संदीप की तो संदीप के माता-पिता का कद सामान्य है और संदीप के कोई भाई बहन नहीं है | वही बात करें उज्जवला की तो उज्जवला के माता-पिता भी सामान्य कद के हैं और उज्जवला की तीन अन्य बहनों और एक भाई भी है और इनके सभी भाई-बहन सामान्य कद के हैं|
उज्जवला और संदीप दोनों की ही हाइट बहुत कम थी ऐसे में इन दोनों के परिवार वाले इन दोनों की शादी को लेकर काफी ज्यादा चिंतित थे परंतु कहा जाता है कि स्वर्ग में शादी की गाने बनी होती है और संदीप उज्जवला का रिश्ता भी शायद स्वर्ग में ही बना था इसी वजह से धरती पर इन दोनों का मिलन हुआ है|
हालांकि इन दोनों की शादी इतनी आसान नहीं थी जितनी आमतौर पर लोगों की होती है| संदीप और उज्जवला की शादी तय होने के बाद अचानक टूट गई थी क्योंकि उज्जवला के पिता संदीप के कामकाज को लेकर चिंतित थे परंतु बाद में दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते के लिए राजी हो गए जिसके बाद उज्जवला और संदीप शादी के अटूट बंधन में बंध गए हैं| आपको बता दें संदीप ने केवल 12वीं तक पढ़ाई की है और उन्होंने शहर के एक नामी-गिरामी गोल्ड शॉप में काम भी किया है और वह काफी टैलेंटेड भी है|
उज्जवला और संदीप की शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चाओं में बनी हुई है जिसकी वजह है इन दोनों की हाइट और जहाँ दुल्हन बनी उज्जवला की हाइट 31 इंच है तो वही संदीप की हाइट 36 इंच है हालांकि इन दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है और सोशल मीडिया पर इस कपल की वेडिंग तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है| इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं और हर कोई उज्जवला और संदीप की जोड़ी को ‘रब ने बना दी जोड़ी’ बता रहा है|
उज्जवला संग शादी के बंधन में बंधने के बाद संदीप का कहना है कि मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे मेरे ही कद की लड़की मेरी और मैं हमेशा उज्जवला को खुश रखूंगा| वही संदीप की मां ने भी कहा है कि हम उज्जवला को अपनी बहू नहीं बल्कि बेटी बनाकर रखेंगे| इस अनोखी शादी में वर वधु दोनों ही पक्ष से काफी सारे लोग शादी में शामिल हुए और नवदंपत्ति को ढेरों आशीर्वाद दिया|