IPS अफसर बनना चाहती थी ये बच्ची, लेकिन किस्मत के फेर से बन गई बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस

इस तस्वीर में मां की गोद में आप एक बच्ची को देख रहे है। क्या आपने इस बच्ची को पहचाना? आपको जानकारी के लिए बता दे कि यह बच्ची आज बॉलीवुड की एक नामी अभिनेत्री बन चुकी है। यह एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती और क्यूटनेस के लिए जानी जाती हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस को उनकी मासूमियत और सादगी के लिए भी जाना जाता हैं। इसके साथ ही एक मशहूर ब्यूटी प्रोडक्ट का चेहरा बन इन्होंने हर घर में अपनी एक पहचान बना ली है। खूबसूरत स्माइल और गालों में पढ़ने वाले डिंपल इनकी पहचान है। इतना हिंट देने के बाद क्या आपने इस अभिनेत्री को पहचाना ? अगर नहीं पहचाना तो चलो हम आपकी मुश्किल कम कर देते हैं। आपको बता दें कि सामने नज़र आ रही तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री यामी गौतम के बचपन की है।

यामी गौतम मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की रहने वाली है। एक्ट्रेस का बचपन चंडीगढ़ में बीता है। बता दें कि यामी के पिता मुकेश गौतम पंजाबी फिल्मों के निर्देशक रहे हैं। खबरों की मानें तो यामी गौतम की फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं थी। वह आईपीएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती थी। आपको बता दें कि जब यामी गौतम 20 साल की थी तो उन्होंने उसी समय एक्टिंग और मॉडलिंग करने का फैसला लिया। इस दौरान यामी गौतम देश के मशहूर पॉपुलर ब्यूटी क्रीम का चेहरा बनी और इससे उन्हें घर-घर पहचान मिली। इसके बाद एक्टिंग में यामी का डेब्यू हुआ जब उन्होंने टीवी सीरियल ‘चांद के पार चलो’ में काम किया। इस दौरान टीवी पर 2 साल काम किया और उसके बाद फिल्मों की ओर रुख किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam Dhar (@yamigautam)

अभिनेत्री ने कन्नड़ भाषा की फिल्म के साथ अपना डेब्यू किया। वर्ष 2012 में बॉलीवुड में उन्होंने विकी डोनर फिल्म के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। पहली ही फिल्म में उनके लुक और एक्टिंग को काफी नोटिस किया गया। इसके बाद यामी गौतम कई प्रोजेक्ट में नजर आई। वह रितिक रोशन के साथ फिल्म काबिल में भी नजर आई। इसके साथ यामी गौतम ने एक्शन जैक्शन, सनम रे, बाला, थर्सडे और दसवीं जैसी फिल्मों में अपनी धाक और मजबूत कर ली। यामी गौतम की जिंदगी के बारे में बात करें तो उन्होंने वर्ष 2021 में एकदम ट्रेडिशनल तरीके से शादी कर ली। आपको बता दें कि उनके पति आदित्य धर फिल्ममेकर है। आदित्य और यामी ने वर्ष 2021 में 4 जून के दिन यह शादी की थी। यामी गौतम और आदित्य धर की पहली मुलाकात फिल्म ‘उरी’ के सेट पर हुई थी। गौरतलब है आदित्य ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था।

आपको बता दें कि जहां ज्यादातर सितारे बड़े ही धूमधाम से शादी करते हैं, वहीं यामी और आदित्य ने बेहद ही सिंपल तरीके से शादी की थी। इन दोनों की शादी में बेहद ही करीबी और सिर्फ कुछ गीने-चुने लोग ही शामिल हुए थे। एक्ट्रेस की शादी काफी चर्चा का विषय बनी थी। क्योंकि उन्होंने अपनी मां की 33 साल पुरानी साड़ी को इस दिन के लिए चुना था।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड