जानिए खिलाड़ियों को दी जाने वाले मेडल की कीमत, स्वर्ण पदक पर सिर्फ चढ़ाया जाता है सोना

देशभर में टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेल 2020 का जोरदार बज रहा। इसमें नजर आने वाले हर खिलाड़ी ने जीतोड़ मेहनत कर खुद को मैदान में बेहद अच्छे तरीके से साबित किया। जानकारी के लिए बता दें कि टोक्यो ओलंपिक खेल 23 जुलाई 2021 से लेकर 8 अगस्त 2021 तक चला। इस बड़े खेल में चीन ने करीब 75 पदक अपने नाम किए, जिसमें से 34 गोल्ड थे। हालांकि, 65वें स्थान पर भारत ने अब तक कुल 5 मेडल अपने नाम किए, जिसमें 2 रजत और 3 ब्रोन्ज हैं। मालूम हो कि दुनिया भर के बेहतरीन खिलाड़ी इस खेल का हिस्सा बने, उन्होंने इस खेल में शानदार प्रदर्शन किया।

जानकारी के लिए बता दें कि हर चार साल पर होने वाले ओलंपिक गेम्स के टॉप विनर को गोल्ड, रजत और कांस्य मेडल का सम्मान प्राप्त होता है। तो आइए जानिए खिलाड़ियों को मिलने वाले ओलंपिक मेडल की कितनी कीमत होती है।

 

हर बार बदला जाता है डिजाइन

शायद ही आप लोग इस बात से वाकिफ हों कि टोक्यो खेल के लिए मेडल्स को जापानी डिजाइनर कावानिशी ने द्वारा डिजाइन किया जाता है। दरअसल, ओसाका निवासी कावानिशी एक ग्राफिक डिजाइनर हैं, जिन्होंने ओलंपिक्स के अलावा पारालम्पिक्स के मेडल भी डिजाइन किए हुए हैं। इन पदक की खास बात ये है कि इसमें ओलंपिक चिन्ह के साथ उनके डिजाइन में जीत की ग्रीक देवी नाइकी को भी दर्शाया गया है। इस बार के मेडल्स को जापान के लगभग 6.21 मिलियन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को इकट्ठा करके धातुओं को पुनर्निर्माण करके बनाया जाता है और ये देखने में भी बेहद शानदार होते हैं।

पदकों की खासियत

जानकारी के मुताबिक गोल्ड, रजत और ब्रोन्ज तीनों ही पदक का व्यास लगभग 85 मिलीमीटर है। वहीं, मेडल की मोटाई 7.7 मिलीमीटर से 12.1 मिलीमीटर तक रखी जाती है। ये ना सिर्फ एक खिलाड़ी के सम्मान बल्कि उसकी जीत का शानदार इनाम होता है। जिसे हासिल करने के लिए हर खिलाड़ी जीतोड़ मेहनत करता है।
इस बात से आप लोग बखूबी वाकिफ होंगे कि ओलंपिक गेम्स में हर फाइनल मैच में जो विनर होता है, उसे गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मेडल में सोना नाममात्र ही होता है।

असल में स्वर्ण पदक पर सिर्फ सोना चढ़ाया जाता है, जोकि शुद्ध चांदी से बनाया जाता है। वहीं इसका वजन लगभग 556 ग्राम होता है, जिसमें गोल्ड सिर्फ 6 ग्राम ही रहता है। सिल्वर मेडल की बात करें तो उसका वजन लगभग 550 ग्राम होता है, जिसमें शुद्ध चांदी मौजूद रहती है। वहीं कांस्य पदक कॉपर और जिंक का मिश्रण से बनाया जाता है, इसमें 95 प्रतिशत कॉपर और 5 फीसदी जिंक रहता है।

जानिए क्या है पदकों की कीमत

कुछ जानकारों के मुताबिक हाल ही के मार्केट वैल्यू के अनुसार अगर इन पदकों को पिघला लिया जाए तो गोल्ड मेडल की कीमत लगभग US $800 डॉलर यानी 59,319 रुपये होगी। वहीं, रजत और कांस्य मेडलों की कीमत क्रमशः $450 और $5 हैष लेकिन, पिघलाने की तुलना में सामान्य डल की कीमत अधिक होती है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड