माँ बनना इस दुनिया में हर महिला के जीवन का सबसे खुबसूरत एहसास होता है और वही शादी के बाद माता पिता बनना हर दंपत्ति के लिए उसके जीवन का खुशनुमा पल होता है और शादी के बाद जहाँ कई कपल्स को सन्तान सुख की प्राप्ति बहुत जल्दी हो जाती है तो वही कई ऐसे कपल्स भी होते है जो की सन्तान सुख पाने के लिए सालों साल तरसते रहते हैं और कुछ तो ऐसे भी होते हैं जिन्हें पूरे जीवन संतान सुख की प्राप्ति नहीं होती और जिन दंपति को पूरे जीवन संतान सुख नहीं मिल पाता उनका कोई भी नहीं जान सकता|
वही एक औरत तभी संपूर्ण मानी जाती हैं जब वो मां बनती है और जो औरत बदकिस्मती से या किसी शारीरिक परेशानी की वजह से मां नहीं बन पाती वो पूरे जीवन औलाद के लिए तड़पती रहती है और आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी ही शादीशुदा महिला के बारे में बताने वाले हैं जो कि शादी के कई सालों तक मां बनने के लिए तरसती रही और उसकी औलाद नहीं हो रही थी परंतु आज वह महिला एक साथ 4 बच्चों को जन्म दी है और एक साथ 4 बच्चों की मां बनने के बाद महिला की खुशी का ठिकाना नहीं है|
दरअसल यह करिश्मा दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक महिला के साथ हुआ है जोकि 8 साल तक एक औलाद के लिए तरसती रही लेकिन आज वह महिला एक साथ 4 बच्चों की मां बन चुकी है और यह करिश्मा हुआ है आईवीएफ तकनीक की वजह से और इस आधुनिक तकनीक के चलते गाजियाबाद की रहने वाली महिला 4 बच्चों की मां बनी है और महिला ने एक लड़की और 3 लड़कों को जन्म दिया है |खबरों के अनुसार गाजियाबाद के रहने वाले इस दंपत्ति को पिछले कई सालों से कोई औलाद नहीं हो रही थी और डॉक्टरों के अनुसार माँ के अंदर प्रजनन क्षमता सीमित हो गई थी जिसके चलते महिला मां नहीं बन पा रही थी और वही एक औलाद के लिए यह दंपत्ति पिछले 8 सालों से हर संभव प्रयास कर रहे थे|
डॉक्टर ने आगे बताया कि महिला ने आईयूआई जैसी प्रजनन तकनीक से भी मां बनने का प्रयास किया लेकिन वह असफल हो गया जिसके बाद 32 वर्षीय इस महिला ने आईवीएफ तकनीक को चुना और इस तकनीक की मदद से महिला प्रेगनेंट हो गई और जब गर्भधारण के बाद स्कैन किया गया तो पता चला की महिला के कोख में एक नहीं बल्कि 4 जिंदगियां विकसित हो रही है और फिर कुछ समय के बाद निर्धारित समय से पहले ही महिला ने अपने चारों बच्चों को जन्म दिया था |
और समय से पहले जन्मदिन इन चारो नवजात शिशुओं को कुछ दिनों तक आईसीयू में रखा गया था लेकिन अब महिला के चारों बच्चे बिल्कुल सच है और अब यह दंपत्ति 4 बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं और अपने बच्चों के साथ अपने घर में खुशी खुशी जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं और इनके घर में एक साथ चार गुना खुशियाँ आई है जिस वजह से पूरे परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गयी है और सब बेहद खुश है |