बिना किसी काम के किस तरह से बच्चों का खर्चा उठाती हैं करिश्मा कपूर..? एक्स हस्बैंड संजय कपूर के ऐसे हैं बच्चों के साथ रिश्ते

90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर का नाम बॉलीवुड की तमाम बड़ी अभिनेत्रियों में गिना जाता है। वह अपने शानदार अभिनय और खूबसूरत अदाओं से सबको दीवाना बनाती आ रही हैं। यही वजह है कि वो 90 के दशक की पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। आज भले ही करिश्मा फिल्मी लाइमलाइट से दूर हैं। हांलाकि हाल ही में वो वेब सीरिज़ ‘मेंटलहुड’ में नज़र आई थीं। करिश्मा मुंबई में अपने दोनों बच्चों समायरा और कियान के साथ अकेली रहती हैं। लंबे वक्त से करिश्मा फिल्मी पर्दे से दूर हैं। करिश्मा कुछ ब्रांड्स का प्रमोशन करती हुई विज्ञापनों में भी नजर आती हैं। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कैसे करिश्मा अपना लग्ज़री लाइफस्टाइल मैंटेन करती हैं और अपने बच्चों की परवरिश कैसे कर रही हैं।

 

करिश्मा की नाकाम शादी

करिश्मा और संजय कपूर के बीच कैसा रिश्ता रहा वो किसी से छिपा नहीं है। तलाक के बावजूद उनके एक्स-हस्बैंड संजय कपूर अपने बच्चों का पूरा ख्याल रखते हैं। उनका सारा खर्च संजय कपूर खुद उठाते हैं। करिश्मा का फिल्मी करियर भले ही सफल रहा लेकिन बात अगर निजी जिंदगी की करें तो वो उसमें असल रहीं। प्यार के मामले में करिश्मा ने कई बार दिल तुड़वाया। अफसोस की बात तो यह है कि शादी के बाद भी उन्हें धोखा ही मिला। करिश्मा को पति से बच्चों की कस्टडी हासिल करने के लिए लंबी कानूनी जंग लड़नी पड़ी।

 

संजय ने करिश्मा को दी बड़ी रकम

करिश्मा कपूर साल 2014 में ही संजय कपूर से अलग होकर मुंबई में रहने लगी थीं। करिश्मा को इंडस्ट्री में परफेक्ट सिंगल मॉम कहा जाता है, जो अपने बच्चों की परवरिश बेहद शानदार तरीके से कर रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बच्चों की फाइनेंशियल जरुरतें पूरी करने की जिम्मेदारी संजय कपूर पर ही है। संजय और करिश्मा के तलाक को बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे मंहगे तलाक में गिना जाता है। संजय कपूर को तलाक के बाद करिश्मा को बतौर एलिमनी मोटी रकम देनी पड़ी थी। बता दें कि करिश्मा अपने दोनों बच्चों के साथ खार के जिस फ्लैट में रहती हैं वह संजय से तलाक के बाद उन्हें मिला था। दरअसल वो फ्लैट संजय कपूर के पिता का था।

 

रिपोर्ट्स की माने तो, संजय ने अपने दोनों बच्चों के नाम से 14 करोड़ के बॉन्ड खरीदे, जिसका ब्याज प्रति महीने 10 लाख रुपए करिश्मा को मिलता है। करिश्मा अपने बच्चों को देश के सबसे महंगे स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल’ में पढ़ाती हैं। जिसका पूरा खर्चे संजय कपूर ही उठाते हैं।

 

पिता के साथ छुट्टियां बिताते बच्चे

भले की समायरा और कियान अपनी मां के साथ मुंबई में रहते हैं। लेकिन छुट्टियों में अक्सर दोनों अपने पापा के पास रहने के लिए दिल्ली भी जाते हैं। वह विदेश में पापा संग छुट्टियां बिताने के लिए भी जाते हैं। खास बात तो यह है कि संजय की पत्नी प्रिया चटवाल भी कियान और समायरा दोनों के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड