होटलों में कभी नहीं होता 13 नंबर का कमरा, जानिए क्या है इसके पीछे का रहस्य

अगर आपको बहुत ज्यादा ट्रैवल करना पड़ता है वह ट्रैवल की वजह से अलग-अलग होटलों में रुकना पड़ता है. तो आप लोगों ने यह बात नोटिस की होगी कि किसी भी होटल में 13 नंबर का कमरा नहीं होता. अगर आपने आज तक यह चीज नोटिस नहीं की है तो हम आपको बता दें किसी भी होटल में 13 नंबर का कोई कमरा नहीं बनाया जाता यह बात बिल्कुल सच है आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए यही बताने जा रहे हैं कि आखिरकार ऐसा क्यों है किसी भी होटल में 13 नंबर रूम क्यों नहीं बनाया जाता.

दरअसल ऐसा इसलिए है क्योंकि पश्चिमी देशों में 13 नंबर को शुभ नहीं माना जाता. पश्चिमी देशों को यह मानना है कि 13 नंबर अशुभता का प्रतीक है. इसलिए इन देशों में ना तो तेरा नंबर का कोई रूम होता है और ना ही यह तेहरवी मंजिल बनाते हैं यह 12 के बाद सीधे चौदवी मंजिल बनाते हैं. और पश्चिम देशों को देखते हुए भारत ने भी यह परंपरा अपना ली है अब भारत में भी किसी भी होटल में आपको 13 नंबर का कोई रूम देखने को नहीं मिलेगा. लेकिन भारत का ऐसा करने के पीछे कुछ और वजह है.

वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि एक बार किसी व्यक्ति ने यीशु मसीहा को धोखा दिया था. इस व्यक्ति ने यीशु मसीहा के साथ बैठकर खाना भी खाया था और खाना खाते टाइम यह है जिस नंबर की कुर्सी पर बैठा हुआ था वह नंबर 13 था. इस घटना का पता चलने के बाद यूरोप और अमरीका जैसे कई देशों ने 13 नंबर को अशुभ माना शुरू कर दिया और लोग 13 से दूरियां मनाने लग गए. और इन देशों में यह परंपरा आज भी चली आ रही है.

लेकिन भारत के होटल में इसलिए किया जाता है क्योंकि भारत में विदेशों से काफी सारे टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं. Foreign Tourist को ध्यान में रखते हुए भारत ने भी अपने होटलों में 13 नंबर का रूम बनाना बंद कर दिया. 13 नंबर से जो डर होता है उस डर का नाम Triskaidekaphobia है. वहीं अगर फ्रांस जैसे देश की बात करें वहां अगर खाने की टेबल पर तेरा कुर्ता लगी हो तो इसको शुभ नहीं माना जाता. ऐसा कहा जाता है कि खाने की टेबल पर तेरा कुर्सियां होना अनलकी होता है.

आपमें से यह बात तो बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि भारत के पंजाब में स्थित चंडीगढ़ में 13 सेक्टर नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि चंडीगढ़ का नक्शा भी एक विदेशी द्वारा तैयार किया गया था और वह भी अन्य लोगों की तरह तेरा नंबर को शुभ नहीं मानता था और यही कारण है कि आज तक भी चंडीगढ़ शहर में 13 सेक्टर नहीं है. वैसे चंडीगढ़ शहर देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है. चंडीगढ़ शहर पंजाब और हरियाणा दोनों की राजधानी है. लेकिन क्या आप लोग पहले यह बात जानते थे कि चंडीगढ़ में भी तेरा सेक्टर नहीं है और इसका नक्शा विदेशी द्वारा तैयार किया गया है.

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड