ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनकी सुंदरता और अभिनय की चर्चा देश विदेशों में होती है। ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं और लोग उनकी बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। ऐश्वर्या राय के फैंस की दुनिया भर में संख्या करोड़ों में हैं।
ऐश्वर्या राय एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो हर फिल्म में कुछ नई और बेहतरीन भूमिका निभाते हुए नजर आई हैं। ऐश्वर्या राय अपने अभिनय हुनर से हर किरदार में एक नई जान डाल देती हैं। ऐश्वर्या राय बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री हैं। इसमें कोई दोहराए नहीं है कि हर कोई उनके जैसी लड़की से ही शादी करना चाहेगा।
शायद हो सकता है कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) ने भी ऐश्वर्या राय से उनकी खूबसूरती की वजह से ही शादी की हो? अगर आपको भी ऐसा लग रहा है तो आप बिल्कुल गलत हैं। जी हां, क्योंकि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के लाडले बेटे ने ऐश्वर्या राय की खूबसूरती को देखकर उनसे बिल्कुल भी शादी नहीं की है।
अब आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि अगर ऐश्वर्या की खूबसूरती देखकर अभिषेक बच्चन ने शादी नहीं की है तो आखिर ऐसी क्या वजह है जिसके चलते उन्होंने अपने से 3 साल बड़ी ऐश्वर्या से शादी रचाई? तो आपको बता दें कि इसके पीछे की वजह का खुलासा खुद अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।
दरअसल, अभिषेक बच्चन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि आखिर उन्होंने ऐश्वर्या राय से शादी क्यों की। हाल ही के इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन से कई सवाल पूछे गए थे, जिनमें से एक सवाल यह भी था कि आखिर ऐश्वर्या राय से शादी करने के पीछे का कारण क्या है?
अभिषेक बच्चन से सवाल पूछा गया कि “ऐश्वर्या आपसे 3 साल बड़ी हैं, तो क्या आपने सफल करियर, खूबसूरती या वह मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं इस वजह से ऐसे से शादी की थी।”
जब अभिषेक बच्चन से यह सवाल पूछा गया तो उसके बाद उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। अभिषेक बच्चन ने कहा कि “मैंने ऐश्वर्या से शादी सिर्फ इसलिए की क्योंकि वो एक अच्छी और लाजवाब इंसान है। वह रात में बिना मेकअप के रहती है और वह जैसी है खुद को वैसा ही सबके सामने रखती है। कभी किसी भी तरह का दिखावा नहीं करती।”
आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है और फिल्मों में काम करते-करते अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय से दिल लगा बैठे थे, जिसके बाद फिल्म “गुरु” की शूटिंग के समय अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय को शादी के लिए प्रपोज कर डाला। वहीं ऐश्वर्या राय ने भी शादी के लिए हां कर दी।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी वर्ष 2007 में हुई थी। शादी के बाद दोनों की एक बेटी है, जिनका नाम आराध्या हैं। अब दोनों ही अपनी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल जी रहे हैं।