बॉलीवुड जगत में पुराने जमाने की अदाकाराएं और उनकी फैन फॉलोइंग अपना अलग ही स्थान रखती आई है. 70 और 80 के दशक में ऐसी कई अभिनेत्रियां बॉलीवुड में आई है इनकी दमदार एक्टिंग को लोग अब भी सराहते है . उन्हीं में से एक अभिनेत्री रीना रॉय भी हैं. जिनकी खूबसूरती के चर्चे उस समय हर तरफ हुआ करते थे. वह अपनी शानदार एक्टिंग के चलते कई लोगों के दिलों में बस चुकी थी इसके अलावा लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब खड़े रहते थे. बता दें कि रीना रॉय अपने फिल्मी करियर के दौरान न केवल प्रोफेशनल जिंदगी को लेकर बल्कि निजी लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा बटोर थी रही हैं. एक समय में उनके और शत्रुघ्न सिन्हा के लव अफेयर के चर्चे लगभग हर किसी को मालूम थी. इतना ही नहीं बल्कि कुछ लोग आज भी शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा की तुलना रीना रॉय से करते हैं.
बता दें कि उन दिनों में शत्रुघ्न सिन्हा भी अपने फिल्मी करियर की बुलंदियों को छू रहे थे. ऐसे में एक साथ काम करते करते कभी यह दोनों एक्टर्स एक दूसरे पर दिल हार बैठे हैं दोनों को पता ही नहीं चला. इन दोनों के प्रेम प्रसंग के चर्चे काफी फेमस हुए थे. हालांकि कुछ समय बाद ही इनका रिश्ता डगमगा गया और रिश्ते में कड़वाहट आ गई इसके बाद आखिरकार इनका रिश्ता टूट गया और यह दोनों अलग हो गए. गौरतलब है कि ब्रेकअप के बाद जहां एक तरफ रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मुस्लिम से शादी रचाई तो वही शत्रुघ्न सिन्हा ने भी शादी रचा ली थी. मोहसिन खान के साथ उनकी शुरुआती जिंदगी काफी अच्छी रही और उनकी एक बेटी भी हुई लेकिन किस्मत इतनी खराब रही कि रीना रॉय यह शादी भी जल्द ही खत्म हो गई. तलाक होने के बाद बेटी समन खान की कस्टडी रीना खान को दी गई.
कुछ समय पहले ही रीना रॉय ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कई तरह के खुलासे किए थे. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने मोहसिन खान से शादी रचाई थी और फिर जब रिश्ता नहीं चला तो दोनों ने तलाक लिया था. इसके अलावा इंटरव्यू में अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने कभी दोबारा शादी करने के बारे में नहीं सोचा और साथ ही उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के उनके साथ रहे प्रेम प्रसंग के बारे में भी बताया. दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने फिल्मी दुनिया छोड़ने और मोहसिन खान के साथ दूरी बनाने के बारे में कई बातें बताई थी.
रीना रॉय ने बताया कि जब वह 24 घंटे लगातार काम करती तो बुरी तरह से थक जाया करती थी ऐसे में उनकी मां भी चाहती थी कि वह जल्दी से शादी कर ले. उन्होंने आगे बताया कि, ‘मैं सुबह से रात तक केवल काम करती थी और थक जाती थी ऐसे में मेरी मां एक दिन मेरे पास आई और बोली कि यह कैसा जीवन है बहुत हो गया अब कितना कमाओगी? उन्हें ऐसा लगता था कि यही मेरी शादी की सही उम्र है क्योंकि मैं हमेशा से डरती थी कि मैं कभी शादी नहीं करूंगी इसलिए जब समय निकल गया तो मैं सिंगल ही रह जाऊंगी.’
अभिनेत्री ने आगे बातचीत करते हुए कहा कि वह मोहसिन खान का हमेशा से बहुत सम्मान करती आई है क्योंकि वह उनकी बेटी के पिता है इसके अलावा आज भी दोनों एक दूसरे से संपर्क में है. बेशक ही अब वह पति पत्नी नहीं रहे लेकिन आज भी उनके बीच दोस्ती का खूबसूरत बंधन मौजूद है. रीना ने बताया कि मोहसीन अब अपनी लाइफ में सेटल हो चुके हैं. जब रीना रॉय की दूसरी शादी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि दोबारा शादी करने में उनकी कोई रुचि नहीं रही है और ना ही उन्हें ही अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि वह हमेशा से बेटी की देखभाल में व्यस्त रहती थी और उसी में खुश भी थी.