श्रीदेवी महज 13 साल की उम्र में बनी थी ‘मां’, जानिए इस बात से जुड़ा अनसुना किस्सा

मशहूर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उनका अभिनय और यादें लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी। फिल्म इंडस्ट्री की टॉप स्टार श्रीदेवी को दुनिया भर में चांदनी के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने अपने शानदार अभिनय और भोले-भाले अंदाज से कई दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया। मालूम हो कि श्रीदेवी ने महज चार साल की उम्र में ही अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर दी थी। उसके बाद एक्ट्रेस की किस्मत ऐसे बदली की धीरे-धीरे वो सिनेमा जगत की जान बन गईं। आज हम आपको श्रीदेवी की जिंदगी से जुड़े एक ऐसे किस्से के बारे में बताएंगे जिससे शायद आप लोग भी अनजान होंगे।

बाल कलाकार के रुप में शुरुआत

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने साल 1975 में फिल्म ‘जूली’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। महज चार साल की श्रीदेवी ने बिना किसी ब्रेक के फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय को जारी रखा। श्रीदेवी ना सिर्फ हिन्दी बल्कि तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाते हुए नजर आईं। बचपन से ही फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनी श्रीदेवी की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया जब वह अभिनेताओं से कहीं ज्यादा अधिक फीस चार्ज करने लगी थीं। हर फिल्म में श्रीदेवी की डिमांड बढ़ गई थी।

13 साल की उम्र में बनी मां

दरअसल, साल 1960 में रिलीज हुई फिल्म ‘मंदरू मुदिचू’ में श्रीदेवी ने वयस्क महिला का रोल अदा किया था। बालचंदर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में श्रीदेवी ने महज 13 साल की उम्र में ये किरदार निभाया था। फिल्म में वह एक शादीशुदा महिला श्री अम्मा यंगर अय्यप्पन की भूमिका में दिखी थीं। बता दें कि इस फिल्म में अभिनेता रजनीकांत भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। उस समय रजनीकांत की उम्र 25 साल और श्रीदेवी की उम्र महज 13 साल की थीं।

असल में श्रीदेवी ने मात्र 13 साल की उम्र में रजनीकांत की सौतेली मां का किरदार निभाया था। फिल्म में रजनीकांत से बदला लेने के लिए श्रीदेवी उनके पिता संग सात फेरे ले लेती हैं और रजनीकांत को मानसिक रूप से दुखी करती हैं। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म में श्रीदेवी ने रजनीकांत से अधिक फीस चार्ज की थी। श्रीदेवी को इस फिल्म के लिए 5000 रुपये और रजनीकांत को 2000 रुपये मिले थे। उस समय के हिसाब से ये फीस काफी अधिक थी।

कई फिल्मों में साथ आए नजर

बताते चलें कि इस फिल्म के बाद रजनीकांत और श्रीदेवी के बीच बेहद गहरी दोस्ती हो गई थी। फिर इस जोड़ी को एक साथ 20 से अधिक फिल्मों में देखा गया। शायद ही आप लोग इस बात से वाकिफ हों कि फिल्म राणा की शूटिंग के दौरान रजनीकांत की तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई थी। उस वक्त रजनीकांत की सलामती के लिए श्रीदेवी ने व्रत भी रखा था। इस समय रजनीकांत साउथ फिल्म इंडस्ट्री के टॉप स्टार हैं। जो 70 की उम्र में भी दमदार किरदार निभाते हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड