एक्ट्रेस सामंथा का फिल्मों में किसिंग सीन देने पर एक्स हसबैंड नागा चैतन्य का होता था ऐसा रिएक्शन

Image Credits : Google

समांथा और नागा चैतन्य ने शादी के 4 साल बाद 2 अक्टूबर, 2021 को तलाक का फैसला लिया था|

Image Credits : Google

कपल ने अपने तलाक की वजह काफी ज्यादा प्राइवेट रखी थी| मीडिया के सामने कभी इस बारे में दोनों ने ही कोई बात नहीं की| 

Image Credits : Google

समांथा और नागा चैतन्य की राय भले ही एक दूजे से अलग हो परंतु दोनों के बीच प्यार और अंडरस्टैंडिंग हुआ करती थी|

Image Credits : Google

एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा ने नागा चैतन्य की तारीफ करते हुए कहा था- नागा बेहद समझदार है और हम घर पर कभी भी प्रोफेशनल लाइफ की चर्चा नहीं करते

Image Credits : Google

सामंथा ने यह भी कहा था कि एक अभिनेता होने के नाते नागा समझते थे कि फिल्मों में किस करना मेरे काम का एक हिस्सा है|

Image Credits : Google

हालांकि, तलाक के बाद कई लोग समांथा के फिल्मों में बोल्ड और किसिंग सीन को उनके तलाक से जोड़ रहे हैं|

Image Credits : Google

शादीशुदा जिंदगी में आई कडवाहट के चलते नागा चैतन्य को काफी ट्रोल भी किया गया था हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं है|

Image Credits : Google