कुछ ऐसा दिखता है, जान्हवी कपूर और ख़ुशी कपूर का मुंबई में बना आशियाना 

Image Credit-Instagram

किसी महल से कम नहीं है कपूर सिस्टर्स का घर, तस्वीरें देखकर होता है सपने-सा एहसास

Image Credit-Instagram

जानवी और खुशी दोनों बहने की सोशल मीडिया पर अपने घर की बेहतरीन झलकियां साझा करती रहती है 

Image Credit-Instagram

बेहद लग्जरी है बंगले के इंटीरियर्स,  पूरे घर में डेकोरेशन के लिए  लगी हैं खूबसूरत झूमरें और लैम्प्स

Image Credit-Instagram

घर के हर हिस्से में नजर आती है बेहतरीन डिजाइनिंग, सजावट के लिए मौजूद हैं इम्पोर्टेड और एंटिक आइटम्स

Image Credit-Instagram

अंदर से इस कदर रॉयल और लग्जरीयस दिखता है जान्हवी कपूर का रूम

Image Credit-Instagram

बेहद शानदार और खूबसूरत है ख़ुशी कपूर का रूम, दीवारों को भी उन्होंने करा रखा है कस्टमाईज

Image Credit-Instagram

दीवारों के साथ साथ सीलिंग्स पर नजर आती है महलों जैसी नक्काशी, फ्लोर्स भी है बेहद शानदार

Image Credit-Instagram

जानवी और खुशी का इस घर में बचपन बीता है | इस घर के  हर कोने में श्रीदेवी की यादें बसी है 

Image Credit-Instagram