मिस वर्ल्ड रह चुकी एक्ट्रेस
ऐश्वर्या राय और एक्टर अभिषेक बच्चन
साल 2007 में एक दुसरे संग
शादी के बंधन में बंधे थे|
Image Credit-Google
पर अन्य शादियों की तरह
इनकी शादी में भी
कुछ अड़चने आई थी, जिनके बारे में
हम इस स्टोरी में बात करने जा रहे है|
Image Credit-Google
मंगल दोष नजर आने के बाद
ऐश्वर्या राय की शादी पहले
एक पेड़ से कराई गई थी,
जिस वजह से शादी में देर हो गयी थी|
Image Credit-Google
इसी बीच एक मॉडल जानवी कपूर
नें ऐसा दावा किया था कि पहले ही
उनकी शादी अभिषेक संग हुई है|
उन्होंने ऐश्वर्या पर आरोप भी लगाये थे|
Image Credit-Google
माँ तेजी बच्चन की तबियत उन दिनों
नासाज़ थी, जिस वजह से
अमिताभ बच्चन नें शादी की
कोई बड़ी पार्टी नहीं रही थी|
Image Credit-Google
ऐसे में उन्होंने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा
के पास कार्ड भेजकर उन्होंने बच्चों को
आशीर्वाद देने का आग्रह किया था|
पर गलतफ़हमी में उन्होंने कार्ड लौटा दिया|
Image Credit-Google
ऐश्वर्या और अभिषेक के
वेडिंग फंक्शन के दौरान
करण जौहर और रामगोपाल वर्मा
के बीच भी अनबन हो गयी थी|
Image Credit-Google
अगर स्टोरी पसंद आई है तो
इसे SHARE करना न भूलें,
ऐसी ही अन्य स्टोरीज के लिए
Gossiphub.today पर क्लिक करें
Image Credit-Google