सावधान : एक बार फिर मानसून ने मारी पलटी, इन जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की है आशंका

मानसून की लहर एक बार फिर से हर किसी को देखने को मिल रही है, देशभर में इसका असर दिख रहा है। बात करें एमपी की तो कहा जा रहा है कि मानसून की विदाई के बीच ही अचानक मौसम ने करवट ले ली और जाते जाते एक बार फिर से बादलों ने डेरा डाल लिया। मौसम विभाग की मानें तो करीब प्रदेश के 20 जिलों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है इतना ही नहीं बाकि के कई जिलों में बादल लगातार बने रहेंगे। वैसे आपको बता दें कि मौसम के बदलते रूख से तो यही लगता है कि मानसून ने जाते जाते एक बार फिर पलटी मारी है। इस कारण प्रदेश के बीस जिलों में बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें और बिजली गिरने की संभावना बन गई है। मौसम विभाग का कहना है कि यह स्थिति रविवार तक रहेगी।

इसके अलावा बात करें पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले तीन-चार दिन बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। राजधानी में भी बादलों की आवाजाही रहेगी। जिसकी वजह से तापमान में कमी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार मौसम के मिजाज में यह परिवर्तन हवा में बदलाव के चलते होगा। वर्तमान में चल रही उत्तरी पश्चिमी हवाएं थम जाएंगी। हालांकि, इसका प्रभाव तीन-चार दिन ही रहने का अनुमान है। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। बात करें भोपाल में मौसम का यह हाल रहा कि सुबह जैसे ही लोग जागे तो पूरे शहर में हल्की धुंध थी। ठंड का भी अहसास हो रहा था। दिनभर रुक-रुककर हल्की बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। शाम तक धूप नहीं खिल पाई।

आने वाले समय में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सोमवार को मौसम मुख्यत: साफ रहेगा। सुबह के समय धूप में तेजी रही, वहीं बाद में धूप में कमी रही। इस कारण प्रदेश के 20 जिलों में में बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके अलावा कई जिलों में बिजली भी गिरने की संभावना है।

मौसम विभाग ने जिन 20 जिलों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है उसमें प्रदेश के रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, छतरपुर, दमोह, सागर, टीकमगढ़, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, अनूपपुर जिले शामिल हैं। इसके अलावा होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, भोपाल, रायसेन, सीहोर, इंदौर, बुरहानपुर,खरगौन, खंडवा, अलीराजपुर, धार, रतलाम, श्योपुरकलां जिलों में कहीं-कहीं बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।

शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। शहडोल संभागों के जिलों में सामान्य से विशेष रूप से अधिक, जबलपुर, होशंगाबाद, इंदौर एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य से काफी अधिक रहे। प्रदेश में सबसे कम तापमान बैतूल का 16 डिग्री से दर्ज किया गया।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक नवंबर के पहले सप्ताह से मौसम में ठंडक बढ़ेगी। उत्तरी हवा का रुख जब दक्षिणी होगा, तब तापमान में गिरावट होगी। इससे पहले कश्मीर और हिमाचल में हुई बर्फबारी का असर लगने लगा है। तापमान में ठंडक बढ़ गई है। यह मौसम के रुख पर निर्भर करता है। यदि दिसंबर और जनवरी में यदि उत्तरी हवा का असर अधिक रहा तो ठंड भी अधिक महसूस होगी।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड