विश्वकर्मा पूजा के दौरान अगर करते हैं इन विशेष मंत्रों का जाप, तो होगी ढ़ेरों तरक्की

विश्वकर्मा पूजा सभी हिंदू धर्म के लोगों के लिए महत्व रखता है, खासकर जो लोग व्यापार से जुड़े होते हैं उनके लिए यह दिन विशेष होता है क्योंकि इस दिन हर कोई अपने कार्य स्थल पर जैसे- फैक्ट्रियों, कारखानों, मोटर गाड़ी की दुकानों, वर्कशाप आदि जगहों पर धूमधाम व विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा की पूजा करता है। लेकिन शास्त्रों का कहना है कि अगर ऐसे में आप पूजा के दौरान इन विशेष बातों का ध्यान रखते हैं तो उन लोगों को अपने व्यापार में काफी तरक्की मिलती है। जी हां दरअसल आज हम आपको ऐसे ही कुछ खास बातों से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपको धनवान तो बनाएगी ही साथ ही साथ भगवान विश्वकर्मा का भी आर्शीवाद आपपर बना रहेगा।

देशभर में इस बार 17 सितंबर 2019 दिन मंगलवार को भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई जा रही है, शास्त्रों की मानें तो भगवान विश्वकर्मा को “देवताओं का शिल्पकार” कहा जाता है। इतना ही नहीं यह भी बताते चलें कि हर साल इनकी जयंती कन्या संक्रांति के दिन के मनाई जाती है। कहा जाता है कि भगवान विश्वकर्मा ने ही इस धरती पर सभी पदार्थों का निर्माण किया है जैसे कि सभी औद्योगिक घराने, प्रमुख भवन और वस्तुएं, भगवान कृष्ण की नगरी द्वारका का निर्माण किया, रावण की नगरी लंका से लेकर स्वर्ग में इंद्र के सिंघासन तक का निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने ही किया है।

महाभारत काल में अगर विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे तो हस्तिनापुर का निर्माण किया, जगन्नाथ पूरी में “जगन्नाथ” मंदिर का निर्माण किया, पुष्पक विमान का निर्माण किया, सभी देवताओं के महलो का निर्माण किया, कर्ण का कुंडल बनाया, विष्णु का सुदर्शन चक्र बनाया, भगवान शंकर का त्रिशूल का निर्माण किया, एवं यमराज का कालदंड भी भगवान विश्वकर्मा ने ही बनाया।

इस विशेष विधि से करें पूजा

बताया जाता है कि विश्वकर्मा जयंती के दिन सुबह सुबह जल्दी उठकर स्नान करके श्वेत रंग के कपड़े पहनकर तैयार हो जाएं और फिर निर्धारित पूजा स्थल पर भगवान विश्वकर्मा की फोटो या मूर्ति स्थापित करें। ऐसा करने के बाद पीले या सफेद फूलों की माला से भगवान विश्वकर्मा को चढ़ाएं। इसके बाद आप सुगंधित धूप और दीपक भी जलाएं।

इसके बाद आपको अपने एक एक हथियारों को उनकी मूर्ति के पास रखकर विधि पूर्वक पूजा करें। प्रसाद के रूप में भगवान विश्वकर्मा को पंचमेवा का भोग लगाएं। सबसे खास बात तो यह है कि इस पूजा के बाद सभी शिल्पकार हाथ में फूल और अक्षत लेकर भगवान श्री विश्वकर्मा देव का ध्यान करें और इस दौरान इन विशेष मंत्रों का उच्चारण करते रहें, ऐसा करने से आपके सभी दूख दूर होंगे ही इसके साथ ही आपके व्यापार में भी वृद्धि भी होगी।

ये रहे वो विशेष मंत्र

।। ऊँ आधार शक्तपे नम: ।।

।। ऊँ कूमयि नम: ।।

।। ऊँ अनन्तम नम: ।।

।। ऊँ पृथिव्यै नम: ।।

।। ऊँ मंत्र का जप करे ।।

इस विशेष मंत्र व विधि के साथ पूजन करने से भगवान विश्वकर्मा आपसे प्रसन्न होंगे, और आपका कारोबार भी अच्छा चलने लगेगा, इसलिए कोशिश करें की आप इस बार अपने भगवान को प्रसन्न् कर सकें।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड