फ्लाइट से दिल्ली जा रहा था शख्स, दिख गई टेप से चिपकाई हुई टूटी खिड़की, तस्वीरें वायरल

हवाई जहाज में यात्रा करना भला किसे नहीं अच्छा लगता है लेकिन जो लोग पहली बार यात्रा करते हैं या फिर करने की सोचते हैं तो उन्हें डर भी लगता है। पर बदलते जमाने के साथ हर कोई बदल रहा है और लोग सुखद यात्रा के लिए फ्लाइट को ही चुन हरे हैं वहीं एयरलाइन कंपनियां भी लोगों के यात्रा को सुखद, सुरक्षित के साथ साथ किफायती करने का प्रयास कर रही है। जी हां तभी तो लोग अब एयरलाइन की ओर ही आकर्षित हो रहे हैं, वैसे अगर आपने कभी सफर किया होगा तो आप यही कोशिश करते होंगे कि आपको विंडो सीट मिल जाए, इसके लिए आप टिकट की बुकिंग करते समय भरसक प्रयास करते होंगे।

लेकिन विंडो सीट की चाहत रखने वाले यात्री के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे जानने के बाद तो शायद ही कोई व्यक्ति अब से हवाई जहाज पर यात्रा करने की हिम्मत करेगा। जी हां दरअसल हम बात कर रहे एक ऐसी ही घटना की जो यात्री हरिहरन शंकरन के साथ घटी, ये घटना स्पाइसजेट की फ्लाइट में हुई जिससे वो शख्स दिल्ली जाने के लिए उसपर सवार हुए थें पर इस दौरान उन्होंने पाया कि उनकी खिड़की का कांच टूटा है, जिसे सेलो टेप से चिपकार जोड़ा गया है। इसके बाद उन्होंने खिड़की की तस्वीर खींची और एयरलाइन को टैग करते हुए एक ट्वीट किया, जो अब चर्चा का विषय बनता जा रहा है।

आइए जानें पूरा मामला

ऐसा देखते ही वो शॉक्ड हो गए और उन्होने तुरंत ही अपने ट्विटर अकाउंट पर टूटी हुई खिड़की की तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा की, ‘स्पाइसजेट फ्लाइट SG8152 (VT-SYG) 5 नवंबर को मुंबई से दिल्ली जा रही थी, जिसकी एक खिड़की सेलो टैप से जोड़ी गई थी। क्या यह सुरक्षा का प्रश्न नहीं है? कोई सुन रहा है?

एयरलाइन ने जवाब दिया

फिर क्या था मामले को बढ़ता देख कुछ ही देर में यात्री की समस्या को समझते हुए एयरलाइन ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जवाब दिया, की ‘नमस्कार हरिहरन, स्पाइसजेट के लिए सुरक्षा एक अत्यधिक चिंता का विषय है। एयरलाइन इससे किसी भी तरह का समझौता नहीं करती। निश्चित रूप से हम इस बारे में कार्रवाई के लिए संबंधित प्रमुख को बताएंगे। इससे होने वाली असुविधा के लिए खेद है।

इतना ही नहीं सफाई में कंपनी ने यह भी कहा कि कांच पर जो दरार थी वो अंदर की तरफ थी। इस ग्लास का इस्तेमाल बाहरी कांच का नुकसान न हो इसलिए किया जाता है। इसके चलते कोई भी तकनीकी समस्या नहीं आती है। समस्या को उसी दिन सही कर दिया गया।

वैसे आपको यह पता होना चाहिए कि अगर हवाई यात्रा के दौरान विमान का कांच टूट जाता है तो बड़ी समस्या हो सकती है। ऐसे में विमान के अंदर मौजूद दबाव खत्म हो जाएगा और बाहरी हवा तेजी से अंदर आएगी। इसके साथ ही अंदर का तापमान तेजी से गिरेगा और विमान में सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा। वहीं यह भी सच है कि अधिक ऊंचाई होने पर विमान को काफी नुकसान भी हो सकता है और यह हादसे का कारण बन सकता है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड