राजस्थान में छपे इस शादी के कार्ड की हर जगह हो रही है चर्चा, जिसने भी देखा रह गया हैरान

अब एक बार फिर से शादी विवाह का सीजन शुरू होने जा रहा है। आपको ये तो पता ही होगा कि भारतीय समाज में शादियां कितनी धूमधाम से होती हैं, हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए काफी कुछ करता है। कई लोग खूब पैसे खर्च करते हैं तो कई लोग कुछ ऐसा काम कर जाते हैं जिससे समाज के लिए एक नई मिसाल पेश कर देते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ इस बार राजस्थान में। दरअसल यहां पर एक परिवार के यहां पुत्र विवाह का होना था। पर एकाएक यह विवाह चर्चा में आ गया , जी हां ऐसा इसलिए क्योंकि इनके परिवार ने अपने पुत्र के विवाह में ऐसा कार्ड छपवाया पूरा निमंत्रण पत्र संस्कूत भाषा में छपवाया गया है। जिसमें विवाह संबंधी सभी कार्यक्रम पूर्णरूप से संस्कृत भाषा में लिखे गए है।

आज हमारे समाज से संस्कृत विलुप्त होते जा रही है और लोग हिंदी को भी छोड़कर अंग्रेजी भाषा की तरफ मुड़ रहे हैं लेकिन इस जमाने में भी इन्होनें अपनी सभ्यता को याद रखा और संस्कृत भाषा में अपने बेटे का शादी का कार्ड छपवाया। किसी भी शादी का अहम भाग होता है शादी का कार्ड। शादी के कार्ड को लेकर भी लोग एक्साइटेड रहते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि बावड़ी कला निवासी उम्मेद सिंह के पुत्र किशन सिंह का विवाह 22 नवंबर को होने वाला है। और किशनङ्क्षसह वर्तमान में रामदेवरा में व्याख्याता है तथा दिल्ली विश्वविद्यालय से संस्कृत में एमए, नेट जेआरफ व एमफिल है।

इतना ही नहीं वहीं आपको ये भी बता दें कि उनके भाई व्यवसायी भंवरसिंह व व्याख्याता सवाईङ्क्षसह राजपुरोहित संस्कृत के प्रचार-प्रसार में लगे हुए है। और तो और उन्होने फिल्हाल संस्कृत भाषा को लोगों के दैनिक जीवन में उपयोग में लाने के लिए को भी प्रेरित कर रहे हैं, इसके उद्देश्य से विवाह का निमंत्रण पत्र संस्कृत भाषा में छपवाया है। संस्कृत से दूर भागती युवा पीढ़ी को समस्त भाषाओं की जननी संस्कृत का महत्व समझाने का इस परिवार ने उठाया है।

जानकारी के लिए बताते चलें कि जैसा कि हर बार होता है शादी के कार्ड पर जितनी भी जानकारी शादी से संबंधित दी जाती है उसी तरह निमंत्रण पत्र में विवाह संबंधित कार्यक्रमों के लिए विनायक पूजनम्, घृतपानम्, वृन्दोली, वरयात्रा प्रस्थानम्, पाणिग्रहणसंस्कार:, प्रीतिभोज: तथा निमंत्रणस्थलम्, जामातार:, मातामहपक्ष:, स्वागतोत्सुक: अस्मदीय: कुटुम्ब:, वयमपि प्रतीक्षामहे भवतां स्वागताय: आदि शब्दों का प्रयोग किया गया है। यह निमंत्रण पत्र इन दिनों लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।

फिर क्या था इस कार्ड पर दी गई जानकारी की वजह से हर कोई इनकी बातें करने लगा और देखते ही देखते इनका कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। हो भी क्यों न आज का जमाना सोशल मीडिया का है तभी तो लोग हर चीज सामने आ जाती है चाहे वो बात छोटी हो या बड़ी कुछ भी किसी ने नहीं छिपता है। इसलिए आज ये कार्ड वायरल हो रहा है। आप खुद भी इस कार्ड को देखकर खुश हो जाएंगे ताकि इन्होने अपनी भारतीय भाषा की असली परंपरा को बरकरार रखने की कोशिश की और हर कोई को ये संस्कृत बोलने के लिए प्रोत्साहित भी कर रहे ।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड