भारतीय टीम के कप्तान कहे जाने वाले विराट कोहली का आज यानि की 5 नवंबर को उनका जन्मदिन है। ये तो आपको भी पता होगा कि विराट आजकल सभी युवाओं के फेवरेट बने हुए है, काफी लोग इन्हे सोशल मीडिया पर भी फॉलोव करते हैं। वैसे आज विराट 31 साल के हो गए हैं और इस खास मौके को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए विराट में भी अपने प्रशंसकों को एक खास गिफ्ट दिया है। जी हां आपने सही सुना, इस खास अवसर पर विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपना एक पुराना लेटर शेयर किया है जिसे उन्होंने 16 साल पहले खुद के लिए लिखा था। एक तरफ जहां सुबह से ही विराट कोहली के फैन्स उनके जन्मदिवस की बधाईयां दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर विराट ने भी सभी को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा है और इसके साथ एक चिट्ठी को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, ‘जब मैंने 15 साल की उम्र में मेरी यात्रा और जीवन के सबक को समझाया था। खैर, मैंने इसे लिखने की पूरी कोशिश की। एक बार आप भी इसे पढ़िए।’
दरअसल इस लेटर को जब आप थोड़ा गौर से पढ़ेंगे तो समझ आएगा कि विराट इसमें लिखते हैं कि सर्वप्रथम जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! मुझे पूरा विश्वास है कि तुम्हारे पास अपने भविष्य को लेकर मुझसे बहुत सारे सवाल हैं। मैं माफी चाहता हूं, लेकिन मैं तुम्हें कई सवालों के जवाब अभी नहीं दूंगा क्योंकि जब यह नहीं पता होता कि आपके लिए फ्यूचर में क्या छिपा है, तब हर सरप्राइज प्यारा लगता है। हर चुनौती रोमांच पैदा करती है और हर निराशा एक सबक सिखाती है। तुम्हें आज इसका अहसास नहीं होगा, लेकिन मंजिल से ज्यादा उसका सफर खास होता है और यह जर्नी सुपर है।
इसके अलावा आगे लिखा था कि तुम्हारे लिए जिंदगी ने कुछ बड़ा व अच्छा सोचा है लेकिन उसे पाने के लिए तुम्हे सभी मिलने वाले मौकों के लिए पहले से तैयार रहना होगा। जब भी मौका मिले, उसे पकड़ना होगा। उसे कभी मत, लेना जो आसानी से प्राप्त हो जाए। अगर ऐसा करोगे, तो तुम भी असफल हो जाएगे, जैसे हर कोई होता है। खुद से बस एक वादा करो कि तुम कभी भी राइज करना नहीं भूलोगे और अगर पहली बार में तुम नहीं कर पाते हो तो दोबारा कोशिश करना। तुम्हें कई लोग प्यार करेंगे और कई तुम्हें पसंद भी नहीं करेंगे। कुछ ऐसे भी होंगे, जो तुम्हें जानते भी नहीं होंगे। उनकी चिंता कभी मत करना। खुद पर भरोसा करते रहना।
मुझे पता है कि तुम उन जूतों के बारे में सोच रहे हो, जिन्हें पापा ने आज तुम्हें गिफ्ट के तौर पर नहीं दिया। इनका तब कोई मतलब नहीं रहेगा, जब तुम इसकी तुलना पापा की उस झप्पी से करोगे, जो उन्होंने आज तुम्हें दी। वह तुम्हारी लंबाई को लेकर जो जोक उन्होंने सुनाया वो इससे ही मुस्कुराओ। मैं जानता हूं कि वह कभी-कभी बड़े सख्त दिखते हैं। लेकिन यह भी इसलिए, क्योंकि वह कुछ बेहतर चाहते हैं।
तुम ये सोचते हो कि कभी-कभी हमारे पैरेंट्स हमें नहीं समझते हैं लेकिन हमेशा याद रखना- हमारा ही परिवार है, जो हमें बिना किसी शर्त के खूब प्यार करता है। उन्हें तुम भी प्यार करो और सम्मान दो। उनके साथ इतना समय व्यतीत करो, जितना तुम कर सकते हो। पापा से कह दो कि तुम उनसे प्यार करते हो। बहुत प्यार करते हो। उन्हें कल यह बताना। आखिर में कहूंगा अपने दिल की सुनो। अपने सपनों के लिए भागो। हमेशा दयाभाव रखो। दुनिया को दिखाओ कि कैसे बड़े सपने देखने से कैसे अंतर बनता है। जो हो वही रहना। और…उन पराठों के बारे में भी सोचो बडी। आने वाले वर्षों में वह लग्जरी बन जाएंगे।
विराट की इस चिट्ठी को पढ़कर हर किसी के आंखों में आंसू आ गए ये वाकई में बेहद इमोशनल पत्र था। जो कि विराट ने अपने फैन्स के साथ शेयर किया।