एक स्वस्थ जिंदगी जीने के लिए खुश रहना बेहद जरूरी है, वहीं कई बार यह भी देखने को मिलता है कि इस भागदौड़ भरी लाइफ में अब खुश रहना आसान नहीं रह गया है। जिसकी वजह से ज्यादातर लोग तनाव का शिकार हो रहे हैं और तनाव की वजह से डिप्रेशन व अन्य तमाम बिमारियां भी शरीर में घर कर जाती है। लेकिन क्या आपको पता है कि इंसान खुद को खुश रखेगा तभी उसका मन भी प्रसन्न रहेगा। वैसे तो खुद को खुश रखने के हजारों तरीके हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए सबसे आसान तरीका लेकर आये हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं। हमें यकीन करते है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला। इन जोक्स को पढ़कर आपको बहुत हंसी आने वाली है और आप अपने तनाव सत प्रतिशत भूल जाएंगे। इसलिए एक बार इन जोक्स को आप जरूर पढ़े बेहद मजा आने वाला है।
1. एक लड़की और एक लड़का बस स्टॉप पे खड़े थे.
लड़का- अच्छी लिपिस्टिक है, लड़की- थैंक्स
लड़का- बालियां भी अच्छी है, लड़की- थैंक्स
लड़का- नेकलेस भी बहुत प्यारा है
लड़की- थैंक्स भाईया जी ,लड़का- कमाल है! फिर भी चुड़ैल लग रही हो
2. पति- दिन भर सोती रहती हो, पत्नी- तो क्या आराम भी ना करूँ?
पति- चाय बना दो जल्दी से
पत्नी- खुद बना लो ना, पति- मेरे सर में तेज दर्द है
पत्नी- हां तो मेरे भी गले में दर्द है
पति- ठीक है इधर आओ तुम मेरा सर दबा दो और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूँ
3. बस मैं एक आदमी अपने 9 बच्चों के साथ जा रहा था!
बच्चे बहुत शोर कर रहे थे!
इतने में एक बुज़ुर्ग अपनी लाठी से ठक ठक करते हुए चढ़े!
बच्चों का बाप बोला :- हज़रत आप अपनी लाठी के आगे रबड़ चढ़ा ले तो ये शोर नहीं करेगी!
बुज़ुर्ग:- अगर यही काम तू ने किया होता तो इतना शोर ना होता!!!
4. पापा- मेरा बेटा मेरे से ज्यादा प्यार करता है
मम्मी- जाओ जाओ..ये मुझसे ज्यादा प्यार करता है
पापा- अच्छा चलो बेटे को चुपके से कंकड़ मारते हैं वो डरकर मम्मी को आवाज लगायेगा,या पापा को.. जिसको आवाज लगायी वो जीतेगा
मम्मी- ठीक है जैसे ही पत्थर मारा..
बेटा- कौन है बे कमीने! बाहर आ तेरी ऐसी तैसी करता हूँ
5. पति और पत्नी में झगड़ा चल रहा था.
पति- तुझसे शादी करने से अच्छा तो मैं कुंवारा ही रहता
पत्नी- मैंने भी अपनी माँ की बात मान ली होती तो अच्छा होता
पति- क्या कहती थी तेरी माँ,पत्नी- कहती थी मत कर इस लड़के से शादी
पति- हे भगवान! मैं आज तक उस भली औरत को बुरा समझता रहा जो मुझे बचाना चाहती थी
6. उपवास नयी स्टाइल में.
एक दिन रहकर देखो इन सबके बिना….
कंप्यूटर, मोबाइल, फेसबुक, बिजली, इंटरनेट, बाइक, व्हाट्सएप, टीवी ये सब छोड़कर एक दिन उपवास करके देखो.
भगवान खुद धरती पर आकर कहेंगे, “बस कर पगले, रुलाएगा क्या!”