महज़ 45 साल की उम्र में विनोद महरा ने दुनिया को कह दिया था अलविदा, अपने पीछे छोड़ गए थे 2 मासूम जाने

कहते हैं इंसान का कोई भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि एक पल में हमें हंसता मुस्कुराता नजर आता है तो दूसरे ही पल इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़ कर चला भी जाता है. कुछ ऐसा ही हाल फिल्मी दुनिया में दिक्कत सितारों का भी देखने को मिलता है जिनमें से एक सितारे कि आज हम आपको लाइफ स्टोरी के बारे में रूबरू करवाने जा रहे हैं. अभिनेता कोई और नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर चेहरे रह चुके हैं. दरअसल 70 और 80 दशक में इनका बोलबाला रहा है यह कोई और नहीं बल्कि विनोद मेहरा है. विनोद मेहरा के हंसमुख चेहरे पर एक समय फैन्स जान छिडकते थे. लेकिन महज 45 साल की उम्र में यह सितारा हमेशा के लिए सब को छोड़कर चला गया. आज के इस खास पोस्ट में हम आपको विनोद मेहरा और उनकी जिंदगी के बारे में कुछ अनसुने किस्से बता रहे हैं जिससे शायद ही आप वाकिफ होंगे.

बता दें कि विनोद मेहरा ने 1988 में केन्या के बिजनेसमैन की बेटी किरण से तीसरी शादी की थी. ऐसे में शादी के केवल 2 साल बाद ही उनका निधन हो गया था. जब विनोद मेहरा ने दुनिया को अलविदा कहा तो उनके बच्चे काफी छोटे थे. नन्हा रोहन मेहरा और सोनिया मेहरा अपने पापा के जाने से अकेले पड़ गए थे. हालांकि अब यह दोनों बच्चे बड़े हो चुके हैं और फिल्मी दुनिया से ही जुड़ चुके हैं. हालांकि अभी रोहन फिल्मों से दूर हैं और जल्द ही डेब्यू करने का विचार बना रहे हैं तो वहीं अभिनेता की बेटी सोनिया मेहरा अपनी किस्मत हिंदी सिनेमा में एक बार आज़मा चुकी हैं. हालांकि वह अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर नहीं छा पाई और आखिरकार एमटीवी पर वीजे बन गई.

सोनिया मेहरा आए दिन पिता विनोद मेहरा की तस्वीरों को शेयर करती हैं और उन्हें याद करती रहती हैं. बता दें कि विनोद मेहरा की पहली शादी मीना ब्रोका से हुई थी उस समय विनोद मेहरा को पहली बार हर्ट अटैक हुआ था इसके कुछ ही समय बाद दोनों के रिश्ते में भी दूरियां आ गई थी और आखिरकार दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. मीना के बाद उनकी जिंदगी में हमसफर बनने के लिए बिंदिया गोस्वामी की एंट्री हुई. दूसरी पत्नी बनकर शुरुआत में बिंदिया गोस्वामी विनोद के साथ काफी खुश थी लेकिन यह शादी भी लंबी नहीं चल पाई और आखिरकार विनोद मेहरा से तलाक लेने के बाद बिंदिया ने फिल्मेकर जेपी दत्ता से शादी रचा ली. वही बिंदिया के बाद विनोद मेहरा अकेले पड़ गए और उन्होंने तीसरी शादी करने की सूची.

कहा जाता है कि बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा के साथ भी विनोद मेहरा का रिश्ता रहा है इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी तक कर ली थी लेकिन विनोद की मां को रेखा के साथ उनका रिश्ता पसंद नहीं आया और आखिरकार यह रिश्ता भी टूट गया.

बता दे कि उन दिनों विनोद मेहरा बॉलीवुड की हसीनाओं के बीच काफी मशहूर थे. जब साल 1965 में ऑल इंडिया टैलेंट कॉन्टेस्ट हुआ तो इसमें वह दूसरे स्थान पर आए थे जबकि पहले स्थान पर राजेश खन्ना थे. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले विनोद मेहरा ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. उनकी पहली डेब्यु फिल्म ‘रागिनी’ थी जिसमें उन्होंने बच्चे का किरदार निभाया था. मुख्य किरदार के तौर पर उनकी पहली फिल्म ‘रीटा’ थी जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस तनुजा ने काम किया था.

इस फिल्म के बाद उन्होंने अपने फिल्मी करियर में अनुराग, लाल पत्थर, सबसे बड़ा रुपैया, नागिन, अनुरोध, घर, दादा, कर्तव्य आदि जैसी कई फिल्मों में काम किया. हालांकि वे एक सुपरस्टार नहीं थे लेकिन इसके बावजूद भी उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता था. विनोद मेहरा अपने जीते जी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपने निजी लाइफ को लेकर चर्चित रहे थे खासतौर पर उनकी तीन शादियां आज भी याद की जाती हैं.

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड