वीडियो: अनिल कपूर के घर हुई करवा चौथ की पूजा, शिल्पा से लेकर प्रियंका चोपड़ा ने ऐसे मनाया ये त्योहार

कल देशभर में बेहद ही धूमधाम से करवा चौथ का त्योहार मनाया गया, वहीं करवा चौथ का नाम आते ही बॉलीवुड के फिल्मों की याद आने लगती है क्योंकि ये ऐसा त्योहार है जो कई फिल्मों में दिखाया गया है। यह तो आपको भी पता होगा कि इस त्योहार के दौरान महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चांद देखकर ही अपना व्रत खोलती हैं।

आम लोग तो इस त्योहार को पूरे रिति रिवाज के साथ मनाते है लेकिन वहीं बात करें बॉल्ीवुड अभिनेत्रियों की तो वो भला कैसे पीछे रह सकती हैं। जी हां इस क्रम में बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने भी करवा चौथ मनाया और करवा चौथ के लिए स्पेशल लुक में दिखाई दीं। कई एक्ट्रेस तो ऐसी थीं, जिनका इस बार पहला करवा चौथ था और लोग उनके पहले करवा चौथ वाले लूक को देखना चाहते थें। हालांकि ये सभी अभिनेत्रियां अपने करवा चौथ लूक में बेहद ही खूबसूरत दिख रही थीं।

जैसा कि हर बार होता है इस त्योहार को सेलिब्रेट करने के बाद सभी अभिनेत्रियों ने अपनी अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, तस्वीरें सामने आते ही उनके फैंस उन्हें लाइक व शेयर करने लगे, इतना ही नहीं इसके अलावा कई एक्टर्स ने भी करवा चौथ के मौके पर अपनी अर्धांगिनी यानी पत्नी के साथ तस्वीर शेयर कर प्यार का इजहार किया है।

बॉलीवुड में योगा क्वीन व फिटनेस क्वीन के नाम से जानी जाने वाली शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज कुंद्रा के लिए व्रत रखा और पूरे रिवाज के साथ व्रत खोला। शिल्पा करवा चौथ की पूजा करने के लिए जूहू स्थित अनिल कपूर के घर पहुंची थीं। यहां शिल्पा शेट्टी ने अपने अभिनेत्रियों के साथ करवाचौथ की पूजा की। शिल्पा शेट्टी ने पूजा करते हुए एक वीडियो शेयर की है। वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, के.सी गैंग के साथ करवा चौथ पूजा। सुनीत कपूर शुक्रिया हमें एक साथ आने का मौका देने के लिए।

इसके अलावा बात करें अगर देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की तो उन्होने भी इस त्योहार को कैलिफॉर्निया में सेलिब्रेट किया और इस दौरान उनके साथ कई दोस्त भी दिखाई दिए। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा माथे पर सिंदूर लगाए दिखाई दीं।

इनके अलावा बिपासा बासु ने पारंपरिक तरीके से अपने पति के साथ यह त्यौहार मनाया और वो इस दौरान इंडियन लुक में नजर आईं।

बात करें सबसे ट्रेंडिंग कपल की तो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी करवा चौथ का त्यौहार मनाया। अनुष्का ने अपने पति विराट के साथ फोटो भी शेयर की है, जिसमें अनुष्का रेड साड़ी और चूड़े पहनी हुई नजर आई। उन्होंने सिर पर सिंदूर लगा रखा था, जिस पर प्रियंका चोपड़ा, नीति मोहन ने भी कमेंट किया है।

 

ये तो आपको भी पता होगा कि हिंदू धर्म में महिलाओं के लिर करवा चौथ का त्योहार कितना महत्व रखता है, ऐसे में हर सुहागिन महिलाएं इसे जरूर करती हैं, इन अभिनेत्रियों के अलावा कई सेलेब्रिटी ने करवा चौथ मनाया। आप इन अभिनेत्रियों को देखकर ये जरूर समझ गए होंगे कि इन्हें अपनी परंपरा व रिति रिवाज जरूर याद है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड