कैटरीना कैफ और विकी कौशल बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावरफुल कपल में से एक है और इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री और बॉन्डिंग इनके चाहने वालों को बेहद पसंद आती है| कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने हाल ही में पिछले साल दिसंबर महीने में शादी रचाई थी और शादी के बाद से ही यह कपल अपने प्रशंसकों का पसंदीदा कपल बना हुआ है| सोशल मीडिया पर भी इस कपल की फैन फॉलोइंग काफी शानदार है और इन दोनों को एक साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता|
कैटरीना और विकी कौशल ने राजस्थान में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में बेहद ही शानदार अंदाज में शादी रचाई थी और शादी के बाद यह कपल मुंबई में रह रहा है और दोनों एक दूसरे के साथ खुशहाल मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं|वही कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी को 6 महीने पूरे हो चुके हैं और शादी के इतने महीने बीतने के बाद अभिनेता विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया है कि शादी के बाद उनकी जिंदगी कैसी बीत रही है| विकी कौशल ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर बातचीत के दौरान बताया है कि शादी के बाद हम दोनों की पर्सनल लाइफ में काफी बदलाव आया है|
कैटरीना कैफ और विकी कौशल वैसे तो एक दूसरे के साथ हमेशा ही खुश नजर आते हैं परंतु आप सभी ने पुरानी कहावत तो जरूर सुनी होगी कि,” शादी के लड्डू जो खाए वह भी पछताए और जो ना खाए वह भी पछताए..”| आपको बता दें हाल ही में विकी कौशल आबू धाबी में आयोजित हुए आइफा 2022 में शामिल हुए थे और इसी दौरान एक्टर ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर भी कई बातों का खुलासा किया है|
दरअसल विकी कौशल से स्टेज पर जब यह सवाल पूछा गया कि,” 6 महीने बाद उन्हें शादी का लड्डू खाने का पछतावा हो रहा है या नहीं..? वही जब विकी कौशल से यह सवाल पूछा जा रहा था उस वक्त उनके साथ उनकी वाइफ कैटरीना कैफ मौजूद नहीं थी| ऐसे में विक्की कौशल ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि,” लाइफ बहुत अच्छी चल रही है.. सुकून भरी, कैटरीना बहुत अच्छी है परंतु आज मुझे उनकी कमी खल रही है और मैं उम्मीद करता हूं कि अगले साल हमेशा में एक साथ भाग लेंगे..”|
गौरतलब है कि विकी कौशल और कैटरीना कैफ ने पिछले साल 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेज किले में सात फेरे लिए थे और वही शादी से पहले इस कपल ने अपने रिलेशनशिप को दुनिया से छुपा कर रखा था और अपने रिश्ते को लेकर कैटरीना और विकी कौशल दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते पर कोई भी बयान नहीं दिया था| इसके बाद इन दोनों ने शादी रचा कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है और दोनों ही बेहद खुशहाल शादीशुदा जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं|
वही शादी के बाद कैटरीना कैफ और विकी कौशल के फैन इस कपल के पेरेंट्स बनने की गुड न्यूज़ सुनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं| प्रोफेशनल वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता विकी कौशल जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ गोविंदा नाम मेरा’ में नजर आने वाले हैं जिनमें उनके साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी और भूमि पेडणेकर भी नजर आएंगी|
वही बात करें कैटरीना कैफ की तो एक्ट्रेस जल्दी सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगी और इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं| इसके अलावा कैटरीना कैफ ‘मेरी क्रिसमस’, ‘जी ले जरा’, ‘फ़ोन भूत’ और ‘सत्ते पे सत्ता रिमेक’ जैसी कई फिल्मों में भी नजर आएंगी|