इन दिनों बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस के घर नन्हें मेहमान की किलकारियां गूंज रही है। तो कई एक्ट्रेस जल्द ही अपने घर नन्हें मेहमान के आने की खुशखबरी देने वाली है। इसमें आलिया भट्ट से लेकर बिपाशा बसु तक के नाम शामिल हैं। वहीं आज हम जिस एक्ट्रेस के घर आए नन्हे मेहमान के बारे में बताने वाले हैं वह 90 के दशक की अदाकारा उर्मिला मातोंडकर हैं।
जी हां आपने सही सुना उर्मिला मातोंडकर के घर नन्हें महिलाएं मेहमान की किलकारियां गूंज उठी है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेेस ने इस खुशखबरी की जानकारी दी है। उर्मिला मातोंडकर और उनके पति मोहसिन अख्तर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर क्यूट से बच्चे के साथ फोटो शेयर की है।
इस फोटो को देखने के बाद हर कोई कपल को पैरंट्स बनने की बधाई दे रहा है। जबकि कपल ने अब तक इस बच्ची को अपनी बेटी के तौर पर इंट्रोड्यूस नहीं करवाया है। आपको बता दें कि कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के साथ ही एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा हैं।
कैप्शन में लिखा प्यारा सा मैसेज
उन्होंने लिखा है कि वाह! छोटी राजकुमारी मेरे प्यारेे दिल के राज्य पर आपका शासन पूरे एक साल तक पहुंच गया है और यह बेहद ही रोमांचक रहा है। सबसे खुशनुमा पहला जन्मदिन मुबारक हो मेरी छोटी राजकुमारी ऐरा। मोहसीन के इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर तहलका मच उठा हैं।
View this post on Instagram
फैंस ने कपल को बधाई देना शुरु कर दिया। फैंस का कहना हैं कि कपल ने इस बच्ची को गोद ले लिया हैं। इसके बाद अब एक्ट्रेस ने खुलकर इस बारे में सबके सामने सच बताया हैं। जिसे जानने के बाद को दुख हो सकता है।
ये हैं बच्ची का सच
असल में मीडिया से बात करते हुए उर्मिला ने बताया है कि ऐरा मेरी भतीजी है। वह मोहसिन के भाई की बेटी है। इस बात पर मोहसीन ने भी मुहर लगाई हैं। कपल से इस सच्चाई को जानने के बाद अब फैंस थोड़ा उदास जरुर हुए हैं। लेकिन उन्हें उम्मीद हैं कि उनके फेवरेट इस कपल के घर जल्द ही कोई नन्हें मेहमान की किलकारियां गुंजेगी।