पोलिंग बूथ पर 93 साल के शख्स से मिलीं स्मृति, बुजुर्ग ने पूछा- आप अमेठी क्यों चली गई ?

जैसा कि हम सभी जान रहे हैं कि आज देश के कई क्षेत्रों में चुनाव हो रहे हैं, ऐसे में हर कोई अपना कीमती वोट अपने पसंदीदा पार्टी को देने पहुंचा है। वहीं इस दौरान महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा है जहां बॉलीवुड के तमाम सितारों के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी भी मुंबई के एक बूथ पर अपना कीमती वोट डालने पहुंचीं। वैसे आपको तो पता ही हैं कि स्मृति को चाहने वाले कितने हैं, इस दौरान जब वो वोट डालने पहुंची तो उनकी मुलाकात एक 93 साल के एक रिटायर्ड सैनिक से हो गई। फिर क्या था इस बुजुर्ग शख्स से स्मृति इरानी बेहद आत्मीयता से मिलीं और उन्हें गले लगा लिया।

स्मृति इरानी की यही अदा लोगों के दिलों में उनके लिए जगह बनाकर रखे हुए हैं। न कि स्मृति इरानी उनसे मिली और आत्मीयता व्यक्त किया बल्कि उन्होने यह भी कहा कि आज के हीरो खन्ना अंकल हैं। स्मृति ने कहा कि जो लोग वोट डालने से कतराते हैं उनके लिए खन्ना जी प्रेरणा स्रोत हैं। स्मृति ने कहा कि अगर ये 93 साल की उम्र में वोट डाल रहे हैं तो आपको मतदान करने से किसने रोक रखा है?

अगर बात करें इस 93 वर्ष के शख्स की तो उनको जो खुशी केंद्रीय मंत्री से मिलकर हुई उसे बयां नहीं किया जा सकता है। उनसे मिलने की खुशी में इस शख्स ने कहा कि स्मृति इरानी ने जो किया है वो किसी ने नहीं किया है। इतना ही नहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि रिटायर्ड सैनिक खन्ना सुबह से ही स्मृति इरानी के लिए इंतजार कर रहे थे। स्मृति इरानी जब उनसे मिलीं तो उन्होंने अपने घर के लिए खरीदे गए फल को केंद्रीय मंत्री को बतौर गिफ्ट सौंप दिया।  अगर 93 पर ये वोट दे सकते हैं, तो आपको कौन रोक रहा है?

वैसे खन्ना से मुलाकात कर स्मृति को भी काफी खुशी हुई उन्होने कहा कि “आज के हीरो खन्ना जी हैं, इन्होंने आर्मी में सेवा दी है। वे 93 साल के हैं और वोट डालने के लिए निकले हैं, खन्ना जी प्रेरणा के स्रोत हैं, मैं लोगों से अनुरोध करती हूं कि वे घर से बाहर निकलें और वोट करें, अगर 93 साल की उम्र में वो वोट देने के लिए बाहर निकल सकते हैं तो आपको किसने रोक रखा है।” स्मृति और बुजुर्ग ने मीडिया के सामने अपनी उंगली पर लगी सियाही दिखाकर साथ में फोटो भी खिंचवाई। इसके बाद काफी देर तक दोनों ने आपस में बात की। बुजुर्ग ने स्मृति केंद्रीय मंत्री से पूछा कि आप अमेठी क्यों चली गईं। बुजुर्ग के इस सवाल पर खुद स्मृति ईरानी और वहां खड़े लोग जोर से हंस पड़े।

जानकारी के लिएब ता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ और यहां खबर लिखने के समय तक 30.63 फीसदी मतदाता वोट डाल चुके हैं। महाराष्ट्र के वाशिम में एक सखी मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां सुरक्षाबल समेत सभी मतदान कर्मी महिला हैं। यहां पर सुबह से मतदाताओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। वहीं इस बार के मतदान की रफ्तार महाराष्ट्र में सुस्त देखने को मिली।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड