70 साल बाद आए इस भयानक तूफान ने बदल दी जापान की रूपरेखा, डूब गए बुलेट ट्रेन

बीते शनिवार के दिन जापान में शक्तिशाली तूफान हगिबीस ने ऐसी तबाही मचाई जिसे देखकर हर कोई सन्न रह गया। इतना ही नहीं इस तूफान ने जापान में बर्बादी की तस्वीरें देख कर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल 70 साल बाद आए इस तूफान की चपेट में घर, सड़क से लेकर बुलेट ट्रेन भी भेंट चढ़ गया। आपने कई तरह के तूफानों के भिन्न भिन्न प्रकार के नाम सुने होंगे, जिसमें से हगिबिस भी एक है । हगिबिस का अर्थ होता है ”गति”। यही वजह है कि यहां जन जीवन व्यस्त हो गया है, जी हां इस तूफान में करीब 25 लोगों की मौत हो गई। वहीं 100 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हुए हैं, इतना ही नहीं हगिबिस से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

सबसे खास बात तो यह है कि बुलेट ट्रेन ट्रैक पर पानी भर जाने की वजह से उसके परिचालन को रोकना पड़ा है जबकि लोगों के घरों में भारी बारिश के बाद बाढ़ का पानी घुस गया है। टोक्यो के अलावा बाकि के अन्य हिस्सों में भी बारिश की वजह से जल जमाव हो गया है। क्योंकि तूफान के आने के बाद देश के कई बड़े हिस्से में भारी बारिश हुई है। तूफान टोक्यो को अपनी चपेट में लेने के बाद उत्तर की ओर बढ़ गया।

इतनी तबाही मचने के बाद अभी भी मौसम विभाग ने वहां खतरा ही बताया है, जी हां खबरें हैं कि वहां अभी भी भूस्खलन का खतरा अभी भी बना हुआ है। टोक्यो इलाके में सुबह कई ट्रेन सेवाएं बहाल की गई जबकि अन्य की सुरक्षा जांच चल रही थी और उनके दिन में बाद में शुरू होने की उम्मीद है।

बाढ़ से त्रस्त लोगों को राहत पहुंचाने व बचाव कार्य के लिए सरकारी आदेशों के तहत लगभग 17,000 पुलिस कर्मी और सैनिक बचाव कार्यों में लगाया गया है। सैनिक हेलीकॉप्टर से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं। नागानो शहर के आपातकालीन सेवा के एक अधिकारी यासुहिरो यामागुची ने एएफपी को बताया, ”रातभर में हमने 427 घरों को खाली कराने और 1,417 लोगों को निकलने के आदेश जारी किए।”

इस तूफान के आने से काफी नुकसान हुआ है, कई मैचों के समय को आगे बढ़ा दिया गया। शनिवार से शुरू हुआ यह तूफान रविवार की सुबह राजधानी के कई हिस्सों तक पहुंच गया और इसने आसपास के इलाकों में अपने पीछे तबाही के निशान छोड़ दिए। सेना और दमकल विभाग के हेलीकॉप्टरों ने कई स्थानों पर लोगों को छतों और बालकनियों से बाहर निकाला। इवाकी सिटी, फुकुशिमा में अन्य जगहों पर नौका अभियान चलाकर सैकड़ों लोगों को बचाया गया।

अब जब तक मौसम विभाग यहां की स्थिति को नियंत्रित नहीं बता देता है तब तक लोगों व सरकार के मन में डर बना ही रहेगा, देखना यह है कि अब इससे ज्यादा कोई क्षति न पहुंचे क्योंकि आपको याद होता तो जापान एक बार भयानक भूकंप की चपेट में आ चुका है। जापान तकनीक के मामले में काफी आगे हैं लेकिन कुदरत की मार से न कोई बच पाया है और न ही कभी बच सकेगा। ये तस्वीरें इस बात को साफ साफ साबित कर रही है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड