कोई है आईएस ऑफिसर तो कोई है रियासत का किंग ,रुपाली गांगुली से नकुल मेहता तक… टीवी के इन सितारों के पेरेंट्स भी नहीं है कम

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारे अपने जबरदस्त अभिनय और लुक के लिए जाने जाते हैं और वही टीवी इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे सितारे मौजूद हैं एक्टिंग का हुनर विरासत में उनके माता-पिता से मिला है तो वहीं बहुत से ऐसे भी सितारे हैं जो कि फिल्मी बैकग्राउंड से ना होकर भी अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है|

आज हम आपको टेलीविजन इंडस्ट्री के कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके माता-पिता अपने-अपने फील्ड में दमदार पहचान रखते हैं और यह सितारे अपने माता-पिता पर बेहद गर्व महसूस करते हैं| तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन सितारों के माता-पिता का नाम शामिल है

रुपाली गांगुली

सीरियल “अनुपमा” से गजब की लोकप्रियता हासिल करने वाली रूपाली गांगुली के पिता का नाम विजय गांगुली है जो की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं| आपको बता दें रूपाली गांगुली के पिता ने बतौर निर्देशक बहुत सी फिल्मों का निर्देशन किया है |इन्होंने अपने कैरियर में कोरा कागज और तपस्या जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया है| रूपाली गांगुली के पिता विजय गांगुली दो बार नेशनल अवार्ड से सम्मानित भी किए जा चुके हैं|

नकुल मेहता

टीवी इंडस्ट्री के बेहद पॉपुलर और हैंडसम अभिनेता नकुल मेहता पृथ्वीराज चौहान के वंशज हैं| नकुल मेहता के पिता का नाम प्रताप सिंह मेहता है जोकि साल 1971 में हुए भारत पाकिस्तान की लड़ाई का हिस्सा भी रह चुके हैं| एक फ्रीडम फाइटर होने के साथ-साथ नकुल मेहता के पिता राइटर भी हैं| प्रताप सिंह मेहता ने अपनी नॉवल में राजपुराना शान का भी व्याख्यान किया है|

मोहिना कुमारी सिंह

 

टीवी के बेहद पॉपुलर और चर्चित सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में अपनी अदाकारी का जादू बिखेर चुकी मोहिना कुमारी सिंह असल जिंदगी में रीवा के राजघराने से ताल्लुक रखती है| मोहना कुमारी सिंह के पिता का नाम महाराज पुष्पराज सिंह है जो कि रीवा के महाराजा है और फिलहाल मोहना कुमारी सिंह के पिता रीवा में एक नेता के रूप में काम कर रहे हैं| गौरतलब है कि मोहिना कुमारी सिंह के पिता को टाइगर रिजर्व करने के लिए पद्मश्री अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है|

अपूर्व अग्निहोत्री

 

टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता अपूर्वा अग्निहोत्री के पिता का नाम ज्ञानदेव अग्निहोत्री है| ज्ञानदेव अग्निहोत्री मनोरंजन जगत का एक जाना माना नाम है और ज्ञानदेव अग्निहोत्री पेशे से एक जाने-माने स्क्रीन राइटर है| इन्होंने अपने कैरियर में बेटा , तेरी कसम और मिस्टर नटरवलाल जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का स्क्रीनप्ले लिखा है|

मदालसा शर्मा

सीरियल अनुपमा में काव्या का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मंगाचा शर्मा की मां का नाम शीला डेविड है और शीला डेविड बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक जानी-मानी अभिनेत्री है| वही मदालसा शर्मा के पिता सुभाष शर्मा भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं और वो फिल्म प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ स्टंट डिपार्टमेंट में भी अपना योगदान देते हैं|

राम कपूर

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता राम कपूर के पिता का नाम अनिल कपूर है और अनिल कपूर भारत के एक जाने-माने बिजनेसमैन है|

नमिक पॉल

टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता नमिक पॉल के पिता एक आईएएस ऑफिसर रह चुके हैं और वही नमिक पॉल की माँ ह्यूमन राइट की लॉयर है|

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड