आज के समय में बॉलीवुड की तरह है टीवी इंडस्ट्री के सितारे भी अपने बेहतरीन अभिनय और खूबसूरती से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं ।वर्तमान समय में टेलीविजन इंडस्ट्री की कुछ चुनिंदा अभिनेत्रियों की फैन फॉलोइंग भी काफी शानदार है और फैन्स इन अभिनेत्रियों के लाइफ से जुड़ी हर बातें जानने के लिए बेकरार रहते हैं और आज के अपने इस आर्टिकल है हम आपको टीवी जगत की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि एक समय में बेहद गंभीर बीमारियों से जूझ रही थी। इनमें से कुछ अभिनेत्रियां प्रेगनेंसी तो कुछ स्किन और मेंटल डिसऑर्डर की समस्या से जूझ चुकी है। तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी अभिनेत्रियों का नाम शामिल है जिन्होंने बीमारी का दर्द झेला है और इनमें से कुछ तो अभी भी अपनी समस्या से परेशान है
जैस्मीन भसीन
लिस्ट में पहला नाम टीवी इंडस्ट्री की बेहद मशहूर और खूबसूरत अदाकारा जैस्मीन भसीन का शामिल है जोकि टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 में भी शामिल हो चुकी है और बिग बॉस के घर में ही जैस्मिन भसीन ने इस बात का खुलासा किया था कि वह एक समय में डिप्रेशन की शिकार हो गई थी जिसके चलते उनके मन में कई बार अपनी जान देने के भी खयाल आते थे। उन्होंने बताया कि काफी समय तक काम ना मिलने की वजह से वह बेहद परेशान हो गई थी।
शमा सिकंदर
लिस्ट में अगला नाम टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर का शामिल है और शमा सिकंदर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह एक समय में बायोपोलर डिसऑर्डर समस्या से जूझ रही थी परंतु सही समय पर इलाज और उचित देखभाल मिलने की वजह से उन्होंने अपने इस बीमारी पर जीत हासिल की है और अब वह पूरी तरह से ठीक हो चुकी है|
सुमोना चक्रवर्ती
इस लिस्ट में अगला नाम टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस और कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती का शामिल है और सुमोना ने कुछ दिनों पहले ही अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर बताया था कि वह एंडोमेट्रियोसिस से पीड़ित है । इस डिसऑर्डर में टिश्यू सामान्य रूप से गर्भाशय के बाहर बढ़ने लगता है। वही सुमोना अपनी इस डिसऑर्डर को कंट्रोल करने के लिए इलाज के साथ-साथ वर्कआउट भी करती है।
रूपाली गांगुली
अनुपमा फेम रूपाली गांगुली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। रूपाली गांगुली भी एक समय में प्रेगनेंसी रिलेटेड दर्द से गुजर चुकी है और वह इस परेशानी के चलते काफी समय तक गर्भधारण नहीं कर पा रही थी। रूपाली गांगुली ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी इस समस्या के बारे में बताया था कि थायराइड की प्रॉब्लम थी जिसके चलते प्रेगनेंसी में उन्हें काफी दिक्कत आई थी।
अविका गौर
बालिका वधू फेम अविका गौर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अविका गौर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह एक समय में थायराइड और पीसीओडी के कारण बहुत ज्यादा परेशान हो गई थी और अपने कुछ भी खा लेने की आदत के कारण वह बहुत ज्यादा मोटी हो गई थी और वेट बढ़ने की वजह से अविका गौर काफी दुखी रहने लगी थी जिसके बाद उन्होंने एक्सरसाइज को अपने डेली रूटीन में शामिल करके अपनी बीमारी और शारीरिक कमियों पर काबू पा लिया है|
रश्मि देसाई
टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री रश्मि देसाई स्किन से जुड़ी बीमारी सोरायसिस से जूझ चुकी है और इस बीमारी के चलते उन्हें अपने काम से भी दूर होना पड़ा था क्योंकि डॉक्टर ने उन्हें एडवाइस दी थी कि वह धूप में ज्यादा बाहर ना निकले और साथ ही स्ट्रेस भी ज्यादा ना ले। हालांकि रश्मि देसाई अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी है।