टीवी की ये 11 हसीनाएं बेहद कम उम्र में बनी 2-2 बार दुल्हन , कुछ तो अब भी है अपने Mr Right के इंतजार में

बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री तक के कलाकार अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर ते हैं और वही इनके फैंस भी अपने पसंदीदा कलाकारों के बारे में अधिक से अधिक जानने के लिए काफी बेकरार रहते हैं| आज के अपने इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इंडस्ट्री की ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक नहीं बल्कि दो-दो शादी की है तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन अभिनेत्रियों का नाम शामिल है

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)

 

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कर का नाम इस लिस्ट में शामिल है| दीपिका कक्कड़ ने साल 2011 में रौनक मेहता के साथ शादी रचाई थी हालांकि साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया जिसके बाद दीपिका ने साल 2018 में टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम के साथ दूसरी शादी रचाई थी| आज दीपिका और शोएब एक दूसरे के साथ खुशहाल मैरिड लाइफ बता रहे हैं|

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

 

टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का नाम इस लिस्ट में शामिल है| श्वेता ने 18 साल की उम्र में राजा चौधरी के साथ पहली शादी की थी हालांकि 2012 में ही इन दोनों का डाइवोर्स हो गया जिसके बाद श्वेता तिवारी ने साल 2013 में अभिनेता अभिनव कोहली के साथ दूसरा ब्याह रचाया| श्वेता तिवारी की दूसरी शादी भी फ्लॉप साबित हुई और आज श्वेता तिवारी अपने बच्चों के साथ सिंगल लाइफ बिता रही है|

गौतमी कपूर (Gautami Kapoor)

 

टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और इन्होंने पहली शादी फोटोग्राफर मधुर श्रॉफ के साथ की थी हालांकि कुछ समय के बाद ही इन दोनों का डाइवोर्स हो गया जिसके बाद अभिनेत्री ने राम कपूर के साथ साल 2003 में दूसरी शादी रचाई थी|

अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh)

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा अर्चना पूरन सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है |अर्चना पूरन सिंह को पहली शादी से बहुत दर्द झेलना पड़ा था और इसी वजह से अर्चना पूरन सिंह ने साल 1992 में परमीत सेठी के साथ दूसरी शादी रचाई थी|

दीपशिखा नागपाल (Deepshikha Nagpal)

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और इन्होंने साल 1997 में जीत उपेंद्र के साथ शादी रचाई थी हालांकि साल 2007 में ही इन दोनों का तलाक हो गया जिसके बाद अभिनेत्री ने केशव अरोड़ा के साथ दूसरी शादी रचाई हालांकि यह शादी भी फ्लॉप साबित हुई|

तनाज ईरानी (Tanaaz Irani)

टीवी एक्ट्रेस तनाज ईरानी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है इन्होंने पहली शादी फरीद के साथ पहली शादी रचाई थी हालांकि इन दोनों का यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया जिसके बाद तनाज ईरानी ने साल 2007 में बख्तियार ईरानी के साथ दूसरी शादी की थी|

चाहत खन्ना (Chahatt Khanna)

टीवी इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और मशहूर अदाकारा चाहत खन्ना ने साल 2006 में भारत नरसिंघानी के साथ पहली शादी रचाई थी हाला की पहली शादी फ्लॉप होने के बाद उन्होंने दूसरी शादी साल 2013 में फरहान मिर्जा के साथ की और यह शादी भी फ्लॉप साबित हुई जिसके बाद दोनों ने साल 2018 में तलाक ले लिया|

स्नेहा वाघ (Sneha Wagh)

टीवी एक्ट्रेस स्नेहा वाघ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है इन्होंने पहली शादी अविष्कर दर्वेकर के साथ रचाई थी हालांकि इन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया के बाद स्नेहा ने दूसरी शादी अनुराग सोलंकी के साथ की थी हालांकि अभिनेत्री की यह शादी भी असफल साबित हुई|

डिंपी गांगुली (Dimpy Ganguly)

टीवी एक्ट्रेस डिंपी गांगुली ने पहली शादी राहुल महाजन के साथ साल 2010 में की थी और शादी के 5 साल बाद दोनों का तलाक हो गया जिसके बाद डिंपी गांगुली ने रोहित रॉय के साथ दूसरी शादी रचाई है|

श्रद्धा निगम (Shraddha Nigam)

टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और उन्होंने साल 2008 में अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी रचाई थी और पहली शादी फ्लॉप साबित होने के बाद अभिनेत्री ने दूसरी शादी मयंक आनंद के साथ की है|

रेणुका शहाणे (Renuka Shahane)

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा रेणुका शहाणे का नाम भी इस सूची में शुमार है| रेणुका शहाणे ने पहली शादी विजय केंकरे के साथ की थी जोकि असफल साबित हुई| इसके बाद साल 2007 में रेणुका ने बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा के साथ दूसरी शादी रचाई थी|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड