मंगलवार के दिन करे ये ख़ास टोटके, मुश्किल से मुश्किल काम भी एक झटके में हो जाएगा

दोस्तों आज के जमाने में हर किसी की लाइफ में कुछ ना कुछ समस्यां जरूर रहती हैं. कोई पैसो की कमी को लेकर परेशान रहता हैं, तो कोई अपने दुश्मन की साजिश का बार बार शिकार होता रहता हैं, तो वहीँ किसी को अपना मनपसंद जीवनसाथी नहीं मिल पता हैं. इस तरह की और भी कई समस्याएं लोगो के जीवन में रहती हैं. ऐसे में इन समस्याओं के समाधान के लिए आप ने कई अलग अलग प्रकार के उपाय या टोटके देखे होंगे. लेकिन हर अलग समस्यां के लिए, एक विशेष प्रकार का टोटका कर इंसान परेशान हो जाता हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा टोटका बताने जा रहे हैं जो आपकी लाइफ की हर तरह की परेशानियों को ख़त्म कर देगा. दरअसल आप इस टोटके के दौरान जो भी मनोकामना मांगोग वो पूर्ण हो जाएगी.


ये टोटके आपकी बंद किस्मत के ताले खोल देगा और आपकी लाइफ में मंडरा रहे दुर्भाग्य को दूर भगा देगा. इस टोटके को करते समय आप बस एक चीज का ध्यान रखे कि इसे मंगलवार के दिन ही करे. बाकी दिनों में इसे करने का असर बहुत कम दिखेगा. मंगलवार हनुमान जी का दिन होता हैं जो शुभ माना जाता हैं.

पहला टोटका:

मंगलवार के दिन सुबह जल्दी स्नान कर ले और हनुमान जी के सामने तेल का एक दीपक लगाए. अब एक तांबे की थाली ले और उसके अंदर चावल, नारियल, अंगूर, केला और काले मोतियों की एक माला रख दे. इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करे और हनुमान जी की आरती करे. आरती समाप्त होने पर सबसे पहली आरती हनुमान जी को दे, फिर दूसरी आरती थाली में रखे सामान को दे और अंत में स्वयं वो आरती ले लेवे. अब हनुमान जी के सामने हाथ जोड़ और माथा टेक अपनी मनोकामना बोले. इसक बाद थाली में रखे चावल शिव मंदिर में दान कर दे. अंगूर और केले को किसी जानवर जैसे गाय या बंदर को खिला दे. नारियल को फोड़कर उसका प्रसाद घर के सभी सदस्य खा ले. इस बात का ध्यान रहे कि ये प्रसाद आप घर के बाहर वाले किसी व्यक्ति को ना दे. अंत में काले मोती की माला को पीपल के पेड़ के नीचे गाड़ दे. जब आप इसे गाड़े और वहां से जाए तो पीछे पलट के ना देखे. अब बची तांबे की थाली. इसे आप किसी गरीब व्यक्ति को दान कर दे. इस बात की कोशिश करे कि ये सभी चीजें आप मंगलवार के दिन ही कर ले. हालाँकि बाद में अगले तीन दिनों के भीतर भी आप इन्हें कर सकते हैं. लेकिन पूजा आपको मंगलवार के दिन ही करनी हैं.

दूसरा टोटका:

इस टोटके के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करणी होगी. इसके लिए बस आपको एक नींबू चाहिए. मंगलवार के दिन सूर्य उदय होने के पहले आप एक नींबू ले और उसे बीच में से इस प्रकार काटे कि वो एक दुसरे से अलग ना हो. यानी आपको इसे आधा ही काटना हैं. इसके बाद इस कटे हिस्से में आप कुमकुम भर दे. अब इस नींबू को 21 बार हनुमान जी की प्रतिमा के सामने ऊपर से नीचे की और गोल गोल घुमाए और अपनी मनोकामना बोले. इसके बाद इस नींबू को अपने घर के पास कहीं जमीन में गाड़ दे.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड