टॉलीवुड के ये सितारे एक फिल्म के लिए चार्ज करते है करोड़ों, शाहरुख-सलमान है काफी पीछे

देश और दुनिया में इन दिनों बॉलीवुड से ज्यादा टॉलीवुड इंडस्ट्री के चर्चे हैं। ऐसे में आज हम आपको टॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे सितारों और अभिनेताओं के बारे में बताने वाले हैं जिनका दमखम देश और दुनिया में चलता है। टॉलीवुड के ये सितारे ना सिर्फ एक्शन में आगे है। अगर आप इनकी फीस के बारे में बात करेंगे तो भी यह बॉलीवुड के कई सुपरस्टार से आगे हैं। इन सुपरस्टार को लेना मेकर्स को भी काफी महंगा पड़ता है यह 10 सितारे साउथ सिनेमा के हाईएस्ट पैड एक्टर की लिस्ट में शुमार होते हैं। अभी तक सुपरस्टार प्रभास का ही नाम ऐसा था जो एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा फीस लेते हैं पैनइंडिया फिल्मों के बाद प्रभास ही नहीं बल्कि कई और साउथ सितारों की पॉप्युलैरिटी बड़ी है।

प्रभास


इंडियन सुपरस्टार प्रभास बाहुबली सीरीज के बाद से छा गए हैं। बाहुबली के बाद उन्होंने साहो और राधेश्याम जैसी बड़ी फ्लॉप फिल्में दी है। लेकिन इन सबके बावजूद उनके स्टारडम में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई है। उल्टा और बढ़ चुकी है। प्रभास की फीस के बारे में बात करें तो वह टॉलीवूड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सितारों में गिने जाते हैं। प्रभास आज एक फिल्म के लिए 100 से 150 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

अल्लू अर्जुन

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का नाम टॉलीवुड के सबसे शानदार अभिनेताओं में शुमार होता है। अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में है। वह एक फिल्म के लिए 125 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं।

जूनियर एनटीआर
आरआरआर की बंपर सफलता के बाद जूनियर एनटीआर की पॉप्युलैरिटी में काफी इजाफा हुआ है। खबरों की माने तो वह अपनी एक फिल्म के लिए कथित रूप से 100 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

रामचरण


आरआरआर स्टार राम चरण की फीस में भी भारी बढ़ोतरी हुई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रामचरण की फीस अब तकरीबन 100 करोड़ रुपए हो चुकी है। खबरों की माने तो वह अपनी अगली फिल्म आरसी 15 के लिए 100 करोड़ रुपए चार्ज वसूल कर रहे हैं।

महेश बाबू
महेश बाबू की अभी तक पैनइंडिया फिल्म रिलीज नहीं हुई है। बावजूद इसके वह देश और दुनिया के लोगों में काफी मशहूर है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वह एक फिल्म के लिए करीब 80 करोड़ चार्ज करते हैं।

पवन कल्याण

पवन कल्याण का नाम साउथ के पावर स्टार के रूप में मशहूर है। उनकी आखिरी रिलीज फिल्म वकील साहब और विमला नायक सुपर डुपर हिट हुई थी। इन फिल्मों की सफलता के बाद अभिनेता की फैन फॉलोइंग में भी गजब का इजाफा देखा गया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी फीस 65 करोड़ कर दी।

चिरंजीवी
आचार्य स्टार चिरंजीवी भी बॉलीवुड के सबसे पुराने और सबसे बड़े सुपरस्टार में गिने जाते हैं। ख़बरों की माने तो वह एक फिल्म के लिए तकरीबन 60 करोड़ चार्ज करते हैं।

विजय देवरकोंडा

विजय देवरकोंडा की दीवानगी इन दिनों लोगों पर काफी छाई हुई है। अर्जुन रेड्डी और गीता गोविंदम जैसी फिल्मों में अभिनय दिखाकर विजय देवरकोंडा की फीस में काफी इजाफा हुआ है। विजय एक फिल्म के लिए लगभग ₹45 करोड़ वसूलते हैं।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड