बॉलीवुड में जितना एक हीरो को पूजा जाता है उससे कहीं ज्यादा एक विलेन का भी सिक्का चलता आ रहा है क्योंकि किसी भी फिल्म की कहानी तब तक अधूरी है जब तक उस फिल्म में कोई विलेन ना हो. यहां से यूं कह लीजिए कि एक विलन ही एक कहानी का अहम हिस्सा होता है जिसके बिना पूरी कहानी अधूरी लगती है. वही आज के इस खास पोस्ट में हम आपको एक ऐसे ही फेमस बॉलीवुड विलेन से रूबरू करवा रहे हैं जो अब पूरी तरह से गुमनाम हो चुका है. इस फिल्म को कभी हिंदी सिनेमा का खूंखार विलेन भी कहा जाता रहा है आज दिन की फिल्में देखकर कई लोग खौफ में आ जाते हैं. कहा जाता है कि इनकी एक्टिंग इतनी दमदार थी कि असल जिंदगी में भी लोग इनसे डरने लग गए थे. तो चलिए जानते हैं आपके लिए कौन अभिनेता है जिनकी बात आज हम करने जा रहे हैं.
दरअसल यह खूंखार विलेन कोई और नहीं बल्कि रामी रेड्डी हैं जिन्होंने 1990 में आई फिल्म ‘प्रतिबंध’ में अन्ना नाम के किरदार को निभाया था और एक अलग ही विलेन की छाप सबके दिलों में छोड़ दी थी. रामी रेड्डी हर केदार में इतना भयानक लुक अपनाते थे कि लोग उन्हें देखकर ही सकपका जाते थे. हालांकि पर्दे पर सबके दिलों में खौफ पैदा करने वाले इस अभिनेता की असल जिंदगी काफी दुख भरी और दर्दनाक रही है.
बता दे कि 90 के दौर में रामी रेड्डी एक सक्सेसफुल विलेन बन कर सफलता की सीढ़ियां निरंतर चढ़ रहे थे. इनके पास एक के बाद एक बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर आ रहे थे. ऐसे में कभी किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा भी वक्त आने वाला है जब इस चमकते हीरे को हर कोई भुला देगा. दरअसल बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग से सफलता पाने वाला यह एक्टर अब साउथ इंडस्ट्री की तरफ रुख कर चुका है.
रामी रेड्डी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बेशक ही तेलुगु फिल्मों से की थी लेकिन हिंदी फिल्मों में काम मिलने के बाद वे यहीं के होकर रह गए थे और लगाता दर्शकों के दिलों में अपनी अलग छाप छोड़ रहे थे. बाद में हिंदी फिल्मों से मिली बेरुखी के चलते उन्होंने साउथ फिल्मों की तरफ अपने कदम बढ़ा लिए. साउथ फिल्मों में भी रामी रेड्डी का सिक्का चल गया और वह पॉपुलर विलेन बन गए.
हालांकि रामी रेड्डी ने डायरेक्शन और प्रोडक्शन में भी अपना शिकार जमाना चाहा लेकिन यहां पर उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद उनकी जिंदगी में कैसा मोड़ आ गया कि एक भयानक बीमारी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. दरअसल उनके लीवर में दिक्कत आ गई थी जिसके चलते हैं वह हर दिन बीमार ही रहने लगे थे. अपने इस गंभीर बीमारी के चलते ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से मुंह मोड़ लिया और पब्लिक प्लेसिस से भी दूरी बना ली. लेकिन जब लंबे गैप के बाद एक बार फिर से वह पर्दे पर नजर आए तो हर कोई उन्हें देख कर चौक गया.
दरअसल जब रामी रेड्डी ने दोबारा इंडस्ट्री की तरफ रुख किया तो वह काफी दुबले पतले नजर आए. पहले से काफी बदल चुके थे और काफी कमजोर भी नजर आने लगे थे. कुछ लोगों का तो यह तक कहना था कि रामी को कैंसर हो गया था जिसके चलते उनकी शक्ल और सूरत बदल गई थी और वह केवल हड्डियों का ढांचा बनकर रह गए थे. जैसे तैसे समय बिता रामी रेड्डी इंडस्ट्री से दूरी बनाते चले गए और एक दिन उन्होंने फिल्मों को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.