धनतेरस के दिन भूल से भी न खरीदें ये चीजें, रूठ जाती हैं माता लक्ष्मी, 6 ठा नंबर तो एकदम न खरीदें

दिवाली का त्यौहार आते ही बाजार नए सामानों से भर जाता जाता हैं और लोग धनतेरस की दिन बहुत सारे सामान खरीदते हैं क्योंकि ऐसी मान्यता हैं कि धनतेरस के दिन सामान खरीदना शुभ होता हैं लेकिन शायद आपको नहीं मालूम कि धनतेरस के दिन कुछ ऐसे सामान हैं जिसे खरीदने से देवी माँ नाराज हो जाती हैं| इसलिए आज हम आपको उन्हीं सामानों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे की आप भूलकर भी धनतेरस के दिन ना खरीदे|

(1) लोहा

धनतेरस के दिन लोहा या लोहे से बने सामानों को नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि इस दिन लोहा या लोहे से बने सामानों को खरीदना अशुभ होता हैं और यदि आपको लोहे का सामान खरीदना ही हैं तो आप धनतेरस वाले दिन ना खरीद कर किसी और दिन खरीद ले|

(2) खाली बर्तन

धनतेरस के दिन लोग अक्सर बर्तन खरीदते हैं और बर्तन खरीदना शुभ भी होता हैं लेकिन जब भी आप की बर्तन खरीदे तो उसे खाली घर ना लेकर आए बल्कि उसमें अनाज या फिर पानी भर कर ही लाये|

(3) स्टील

धनतेरस के दिन बर्तन खरीदना शुभ माना जाता हैं और लेकिन इस दिन आप स्टील के बर्तन ना खरीद कर कॉपर या तांबे के बर्तन खरीदे तो ज्यादा बेहतर रहेगा|

(4) काले रंग की वस्तुएँ

काला रंग हिन्दू धर्म मे दुर्भाग्य का प्रतीक माना जाता हैं| इसलिए धनतेरस के दिन काले रंग के कपड़े या फिर कोई वस्तु ना खरीदे|

(5) नकली सोना

धनतेरस के दिन लोग सोने और चाँदी के ज्वेलरी या फिर सिक्का खरीदना पसंद करते हैं लेकिन यदि ध्यान रहे कि आप भूल से नकली सोना या फिर सिक्का ना खरीद ले|

(6) वाहन

अक्सर जब भी लोगों को गाडियाँ खरीदनी होती हैं तो वो धनतेरस के दिन का इंतजार करते हैं| लेकिन यदि मान्यताओं की माने तो यदि आपको गाड़ी खरीदनी ही हैं तो उस गाड़ी के दाम का भुगतान धनतेरस के पहले ही करे दे क्योंकि गाड़ी खरीदने में बहुत सारा पैसा लगता हैं और धनतेरस के दिन देवी माँ लक्ष्मी को किसी और के हाथो मे नहीं सौपना चाहिए|

(7) धारदार हथियार

शास्त्राे में बताया गया है की धनतेरस के दिन धारदार वाली वस्तुएँ जैसे चाकू या फिर कैंची ना खरीदे|

(8) तेल

दिवाली के दिन बहुत सारे पकवान बनते हैं इसलिए आप धनतेरस के दिन हो सकता हैं कि तेल, घी या फिर रिफाइंड ऑयल घर पर ला दें लेकिन आप यह गलती इस साल मत कीजिएगा क्योंकि ऐसा करना अशुभ माना जाता हैं|

(9) शीशे से बनी चीजें

धनतेरस वाले दिन शीशे से बनी चीजों को नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि शीशे को राहू का प्रतीक माना जाता हैं| जी हां इसलिए कोशिश करें की धनतेरस के दिन शीशे की वस्तु न खरीदें।

(10) उपहार

दिवाली के अवसर पर लोग अक्सर अपने दोस्त या रिश्तेदारों को उपहार देना पसंद करते हैं लेकिन आप उपहार धनतेरस के एक दिन पहले दे ना को धनतेरस के दिन किसी को उपहार दें क्योंकि ऐसा करना अशुभ माना जाता हैं| इसलिए यदि आप अपने दोस्तों की उपहार देना ही चाहते हैं तो दिवाली के या धनतेरस के एक दिन पहले ही दें ताकि आप से देवी माँ नाराज ना हो और आपके ऊपर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखे|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड